शपथ के बाद कंगना ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- देखते हैं चिल्लम-चिल्ली करेंगे या कुछ काम की बातें भी करेंगे

Global Bharat 24 Jun 2024 10:54: PM 1 Mins
शपथ के बाद कंगना ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- देखते हैं चिल्लम-चिल्ली करेंगे या कुछ काम की बातें भी करेंगे

आज से 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो चुकी है. तीन जुलाई तक चलने वाले इस सत्र के शुरुआती दो दिन नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. इसी कड़ी में मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ ली और मीडिया से बात करते हुए कंगना ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देखते हैं सिर्फ चिल्लम-चिल्ली करेंगे या कुछ काम की बातें करेंगे. 

वहीं इससे पहले कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एनडीए को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने कहा था कि संविधान को बचाने के लिए हमने जो कोशिश की थी उसमें जनता हमारे साथ है, लेकिन मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की. इसलिए आज हम यहां एकत्रित होकर विरोध कर रहे हैं.

यहां पर गांधी जी की प्रतिमा थी और हम यहीं पर विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि हर लोकतांत्रिक नियमों को तोड़ा जा रहा है इसलिए हम बता रहे हैं कि मोदी जी आज संविधान के तहत चलिए. 
बता दें कि सरकार गठन के बाद आज से 18 वीं लोकससभा के विषेश सत्र की शुरूआत नए संसद भवन में हो चुकी है. इसी बीच पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शात, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शपथ ली है. वहीं प्रोटेम स्पीकर को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया है.

साथ ही कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी समेत पार्टी के तमाम नेताओं ने ससंद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने हाथों में भारतीय संविधान की किताब ली और तानाशाही के खिलाफ नारे लगाए.

बता दें कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सुबह 11 बजे से शुरू हुआ. ऐसे में आज और कल नए सांसद शपथ लेंगे. इस बीच इंडिया गंठबंधन के तमाम नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं लंच को लेकर सत्र को कुछ देर के लिए रोका गया और लंच के बाद सांसदों ने शपथ लेना शुरू कर दिया है.

Recent News