मंच पर PM मोदी को देख भावुक हुए प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता के शपथ में किसने लगाया नारा?

Abhishek Shandilya 20 Feb 2025 02:48: PM 3 Mins
मंच पर PM मोदी को देख भावुक हुए प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता के शपथ में किसने लगाया नारा?
  • जैसे मंत्री पद के लिए आया प्रवेश वर्मा का नाम, वैसे ही कार्यकर्ताओं ने लगाया ऐसा नारा चौंक गए पीएम!
  • मंत्रालय में ऐसे सिंघम मंत्री जिनका नाम सुनकर मुस्लिम इलाकों में हड़कंप, कपिल मिश्रा भी बन गए मंत्री!

Rekha Gupta Oath: बीजेपी के लिए ये एक नए युग की शुरूआत है, दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी ने एक नया अध्याय लिखा है. मंच के पीछे मोहन यादव और राजस्थान के सीएएम भजन लाल शर्मा हैं. उनसे मिलने के लिए पीएम पीछे तक जाते हैं... रेखा गुप्ता के बाद शपथ की बारी है आती है प्रवेश वर्मा की. जैसे ही उनका नाम बुलाया जाता है, वैसे ही सामने बैठे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नारा लगाना शुरू कर दिया... शपथ के बाद प्रवेश वर्मा का अंदाज़ देखिए, पीएम मोदी को जब वो प्रणाम करते हैं तो उनके और पीएम मोदी के चेहरे का भाव स्पष्ट रूप से दिख जाते हैं. प्रवेश वर्मा बेशक मंत्री बनाए गए हैं लेकिन उनके चेहरे का भाव साफ बता रहा है कि सीएम न बनाए जाने का दर्द उनके दिल में है.

प्रवेश वर्मा को सीएम न बनाए जाने पर RSS और बीजेपी में दो राय दिखी. क्योंकि जैसे ही रेखा गुप्ता का ऐलान होता है, वैसे ही थोड़ी देर बाद नितिन गडकरी का एक पोस्ट आता हैं, जिसमें वो प्रवेश वर्मा को डिप्टी CM की बधाई दे देते हैं. नितिन गडकरी पार्टी के एक बड़े नेता हैं, वो लिखते हैं... दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की नेता और मुख्यमंत्री के तौर पर श्रीमती रेखा गुप्ता के चयन पर उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं.

साथ ही उपमुख्यमंत्री के तौर पर श्री प्रवेश वर्मा के चयन पर बधाई देता हूं. रेखा जी और प्रवेश जी के नेतृत्व में दिल्ली प्रगति में देश का अभिमान होगा... यह मुझे विश्वास है. हालांकि, कुछ देर बाद ही नितिन गडकरी ने अपना सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट बदल दिया? तो क्या प्रवेश वर्मा को भविष्य में डिप्टी सीएम बनाया जाएगा? दिल्ली में जो कैबिनेट है जरा उसको देखिए, दिल्ली में अब जो होने वाला है उसकी आहट आपको समझ में आ जाएगी.

बीजेपी ने एक महिला मुख्यमंत्री का नाम दिया, उसके बाद मंत्रियों की लिस्ट में ऐसे ऐसे दबंग नेताओं का नाम डाला कि मुसलमानों को अब थोड़ा सोचना पड़ सकता है. ये हैं कपिल मिश्रा, ये केजरीवाल के खास थे, लेकिन साल 2017 में आम आदमी पार्टी ने मंत्री पद से हटाया तो उन्होंने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया. पीएम मोदी के खिलाफ बोलने वाले नेता कपिल मिश्रा को मंत्री बनाया गया है. पीएम मोदी को मंच पर आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी मिलते हैं, कुछ बात होती है और मंच पर ही पवन कल्याण ठहाका लगाने लगते हैं.

  • रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाए जाने की कई वजहें हैं, जिसमें पहली वजह है महिला सशक्तिकरण!
  • राहुल गांधी का आरोप होता है कि बीजेपी महिला मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाती है, ये उसका जवाब है
  • देश में अभी दो महिला मुख्यमंत्री हैं, महिला मुख्यमंत्रियों का रिकॉर्ड, पुरूष मुख्यमंत्री से बेहतर रहा
  • यूपी में मायावती का राज़, तमिलनाडु में जे जयललिता का राज़ रहा, अभी बंगाल में ममता का राज़ है!

दिल्ली के विकास की बात आती है तो हर किसी की जुबान पर शीला दीक्षित का नाम आता है. केजरीवाल का मॉडल दिल्ली में दिखाई नहीं देता है. दिल्ली में लगातार तीन बार सीएम बनने का रिकॉर्ड शीला दीक्षित के नाम ही है. बीजेपी दिल्ली से न सिर्फ केजरीवाल का इतिहास मिटाने में लगी है, बल्कि शीला दीक्षित के कार्यकाल से बड़ी रेखा खींचने के लिए रेखा गुप्ता को सीएम बनाया गया है.

  • रेखा गुप्ता के काम पर पीएम मोदी से कई सालों से नज़र बनी थी, उनको पहले ही बताया गया था तैयार रहिए!
  • तीन बार दक्षिणी दिल्ली की मेयर रही, दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ा लेकिन हारीं, इस बार सीएम

बीजेपी ने शपथ ग्रहण के दौरान अपनी ताकत भी दिखा दी. जब मंच पर पीएम मोदी पहुंचे तो जरा एक तस्वीर ध्यान से देखिए...कैसे मोदी-शाह की जोड़ी ने बीजेपी की सेकंड लाइन तैयार कर दी है. ये सभी नए नेता वहीं हैं जिनको पीएम मोदी ने मौका दिया और उन्होंने अपनी योग्यता साबित की.

Rekha Gupta Rekha Gupta oath PM Modi Rekha Gupta PM Narendra Modi

Recent News