
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इसी कड़ी में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में लोगों ने पीएम मोदी के लिए पूजा-अर्चना की.

पीएम मोदी की तस्वीरें हाथ में लिए, लोग भस्म आरती में शामिल हुए और देश के लिए...देश के विकास के लिए बाबा महाकाल से पीएम मोदी की लंबी आयु की प्रार्थना की.

पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 74 साल के हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है.

2024 के लोकसभा चुनाव के के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार PM पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता हैं.

वहीं भारत में 1962 के बाद पहली बार किसी सरकार ने अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार सत्ता में वापसी की है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं.