भ्रष्टाचारियों की सम्पत्ति का करूंगा एक्स-रे, जिसने लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगाः PM मोदी

Global Bharat 22 May 2024 09:46: PM 1 Mins
भ्रष्टाचारियों की सम्पत्ति का करूंगा एक्स-रे, जिसने लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगाः PM मोदी

लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका में एक रैली को संबोधित किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि ''इंडी'' गठबंधन वाले घोर भ्रष्टाचारी हैं. इनके नेता खुलेआम भ्रष्टाचार करते पकड़े जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि यहां दिल्ली में तो हम कट्टर भ्रष्टाचारियों का खेल देख रहे हैं, इन लोगों ने दिल्ली के लोगों को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ा. अदालतें भी इन कट्टर भ्रष्टाचारियों की लूट देखकर हैरान हैं, जो लोग राजनीति बदलने आए थे आज वो लोग दिल्ली के साथ सबसे बड़ा धोखा करके बैठे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ये कि ये ''इंडी'' गठबंधन वाले गरीब और मध्यम वर्ग की संपत्ति का एक्स-रे करना चाहते हैं. इसलिए मैं भी दिल्ली से पूरे देश को एक गारंटी दे रहा हूं.

PM ने कहा कि पिछले 10 साल मैंने जो किया है, उससे भी ज्यादा ताकत से बिना डरे हुए, बिना थके हुए,बिना दबाव में आए इन भ्रष्टाचारियों की सम्पत्ति का एक्स-रे मैं करूंगा. शराब घोटाले की कमाई हो या फिर नेशनल हेराल्ड घोटाला हो, भ्रष्टाचारियों से पाई-पाई वसूली जाएगी. जिसने लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा.

Recent News