नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को बिहार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, “वोट के लिए मोदी जी कुछ भी कर सकते हैं.” लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन पर रैली में बोल रहे थे.
मुजफ्फरपुर में महागठबंधन की रैली में राहुल ने तेजस्वी यादव सहित कई विपक्षी नेताओं के साथ मंच साझा किया. उन्होंने कहा, “मोदी जी को वोट के लिए ड्रामा करने को कहो, करेंगे. मंच पर आकर नाचने को कहो, तो नाचेंगे.” राज्य की एनडीए सरकार पर भी निशाना साधते हुए राहुल बोले, “बिहार में नीतीश कुमार सिर्फ चेहरा हैं, रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है.”
उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव ने ठीक कहा – बिहार सरकार रिमोट से चल रही है. नीतीश जी का चेहरा इस्तेमाल हो रहा है. तीन-चार लोग कंट्रोल करते हैं, बीजेपी कंट्रोल करती है. इनका सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं. मैंने लोकसभा में पीएम के सामने कहा था कि जाति जनगणना करवाओ, उन्होंने एक शब्द नहीं बोला... बीजेपी सामाजिक न्याय के खिलाफ है.”
राहुल के बयान पर बीजेपी ने तुरंत पलटवार किया
बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने कहा कि राहुल “लोकल गुंडे” की तरह बोलते हैं. एक्स पोस्ट में भंडारी ने लिखा, “राहुल गांधी ‘लोकल गुंडे’ की तरह बोलते हैं. उन्होंने हर उस गरीब का अपमान किया है जिसने पीएम मोदी को वोट दिया. राहुल ने वोटरों और लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है.”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी तंज कसा
“नाचने की आदत गांधी परिवार में है.” उन्होंने कहा, “बिहार की जनता इन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी. राहुल खुद मोटरसाइकिल पर नाच रहे थे, और पता है किसके साथ. नाचने की आदत राहुल गांधी के परिवार में है.” राहुल का ये तीखा हमला ऐसे समय आया जब बीजेपी उन पर “गायब” होने का आरोप लगा रही है.