
देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata Demise) ने 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बुधवार रात करीब 11 बजे अंतिम सांसें ली. रतन टाटा के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है.

आज सबसे पहले रतन टाटा का पार्थिव शरीर उनके कोलाबा स्थित आवास पर लाया गया. जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर नरीमन प्लाइंट के NCPA लॉन लाया गया है.

यहां कुछ समय के लिए रतन टाटा का पार्थिव शरीर रखा जाएगा, जिससे उनके चाहनेवाले उनका अंतिम दर्शन (Ratan Tata Antim Darshan) कर सकें और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दे सकें.
