IPL 2025: क्वालीफायर-1 में RCB की पंजाब पर धमाकेदार जीत, फिल सॉल्ट ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, 9 साल बाद फाइनल खेलेगी बेंगलोर

Rahul Jadaun 29 May 2025 10:17: PM 1 Mins
IPL 2025: क्वालीफायर-1 में RCB की पंजाब पर धमाकेदार जीत, फिल सॉल्ट ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, 9 साल बाद फाइनल खेलेगी बेंगलोर

IPL 2025:  जिस बात का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस कर रहे थे, वो दिना आ चुका है, IPL 2025 के पहले फाइनलिस्ट का पता लग चुका है, RCB ने रॉयल अंदाज में सबसे पहले फाइनल में जगह बनाई है. बेंगलोर ने क्वालीफायर-1 में पंजाब की टीम को एक तरफा मुकाबले में धूल चटा कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है. इस मैच के हीरो बेंगलोर के गेंदबाज रहे जिन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब के धुरंधर बल्लेबाजों को धूल चटा दी. जॉश हेजलवुड और सुयश शरमा ने शानदार गेंजबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट झटके. यश दयाल को 2 विकेट मिले, रोमारियो शेफर्ड और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट झटका.

जूझते नजर आए पंजाब के बल्लेबाज

बेंगलोर के खिलाफ पंजाब की बल्लेबाजी शुरू से ही जूझती नजर आई, दूसरे ही ओवर में यश दयाल ने प्रियांश आर्या को क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच करा कर जो विकेटों को पतझड़ की शुरूआत की वो 14 ओवर में 101 रनों पर जाकर रूकी. पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन ने 18 और मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक 26 रन बना सके. इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर से एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन वो 3 बॉल पर 2 रन बना कर हेजलवुड के शिकार बने.

फिल सॉल्ट की धमाकेदार बल्लेबाजी

RCB की तरफ से पारी का आगाज करने उतरे विराट कोहली और फिलसाल्ट ने अच्छी शुरूआत दिलाई, लेकिन विराट कोहली 12 रन बना कर काइली जेमसन के शिकार बने, लेकिन सॉल्ट ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहले 23 बॉल पर अपना अर्धशतक जड़ा उसके बाद वो 27 बॉल पर 56 रन बनाकर नाबाद रहे. तो वहीं टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने विजयी सिक्स लगाया. इस तरह टीम ने 10 ओवर में 106 बना कर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद बेंगलोर 8 साल बाद IPL के फाइनल में पहुंची है. इस बार RCB के फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली की किस्मत में चल रहा IPL की ट्रॉफी का सूखा शायद इस बार खत्म हो जाएगा.

 

 

IPL 2025 RCB PBKS qualifire 1 Cricket news Sports News Virat Kohli Philip salt

Recent News