Rohit Sharma: रोहित शर्मा के फैंस लंबे वक्त से ये सवाल पूछ रहे थे कि आखिर हिटमैन को हुआ क्या है, इस बार जब आईपीएल की शुरुआत हुई, रोहित के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे, शुरुआती तीन मैचों में सिर्फ 21 रन बनाए, उसके बाद रोहित ने कुछ अच्छी पारियां भी खेली, लेकिन जब दिल्ली के खिलाफ अहम मुकाबला आया, वानखेड़े में रोहित से मुंबई को बड़ी आस थी, तो रोहित 5 रन बनाकर लौट गए, और पवेलियन में काफी निराश भी दिखे, ऐसा लगा जैसे रोहित किसी गंभीर दिक्कत से जूझ रहे हों, जिसे लेकर अब ख़बर आई है कि रोहित 5 साल से एक गंभीर परेशानी हैं. वो दिक्कत क्या है, पहले वो सुनिए फिर बताते हैं 5 साल से रोहित ने इसका इलाज क्यों नहीं करवाया, और अब जब ये दर्द नासूर बन गया तो ऑपरेशन की नौबत कैसे आ गई.
लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि रोहित के पास रुपये-पैसे की कोई कमी नहीं है, एक कॉल पर डॉक्टर उपलब्ध है, वो इंग्लैंड में चाहें या अमेरिका में कहीं भी जाकर सर्जरी करवा सकते हैं, बीसीसीआई के पास भी बड़े डॉक्टर्स की टीम है, तो फिर 5 साल तक उन्होंने सर्जरी करवाई क्यों नहीं. तो इसकी वजह खुद रोहित हैं, सूत्र बताते हैं जब हैमस्ट्रिंग की दिक्कत रोहित को हुई थी तब पत्नी रीतिका सजदेह जो उनकी मैनेजर भी उन्होंने रोहित को आराम करने की सलाह दी थी, तीन महीने के लिए रोहित ने रेस्ट भी लिया था, लेकिन जैसे ही थोड़े ठीक हुए, वापस खेलने लौट गए, एकतरफ आईपीएल में कप्तानी का दबाव था, तो दूसरी तरफ टीम इंडिया की कमान भी रोहित को संभालनी थी.
ये वो दौर था जब टीम इंडिया ने लंबे वक्त से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीते थे, नतीजा रोहित अपना दर्द भुलकर टीम पर फोकस करने लगे, दावा ये तक किया जाता है कि रोहित प्रैक्टिस के बाद दर्द से कराहते जरूर थे, लेकिन न तो कभी बेवजह प्रैक्टिस छोड़ी और ना ही मैच से आराम लिया, जब साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप टीम इंडिया हारी तो रोहित कुछ महीने मंथन में लगे रहते, चाहते तो उस वक्त भी सर्जरी करवा सकते थे, लेकिन दिल में इस हार के बदले की भावना ऐसी थी कि रोहित ने सर्जरी का फैसला फिर से टाल दिया, और जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतवा दिया और अपनी टीम के लिए आईपीएल भी खेल लिया, तो सर्जरी का प्लान बना रहे हैं. क्योंकि
“रोहित फिलहाल टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, टीम इंडिया का अगला वनडे मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. लेकिन बांग्लादेश से भारत के रिश्ते तल्ख हैं इसलिए वो दौरा तय नहीं है. उसके बाद एशिया कप भी अभी तय नहीं है, क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा हूं, अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज होनी है.”
यानि रोहित के पास करीब 3-4 महीने का वक्त है, इस दौरान वो पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर सकते हैं. इससे पहले धोनी और युवराज के भी दर्द में खेलने के किस्से सामने आए थे, कई ऐसे खिलाड़ी हुए जिन्होंने बीमारी को भूलकर टीम के लिए खेला, पर 5 साल का लंबा वक्त सिर्फ रोहित जैसा खिलाड़ी ही बीमारी को इग्नोर कर दे सकता है, जो खतरनाक भी हो सकता था, ये जानकारी रोहित के हर फैंस तक आपको पहुंचानी चाहिए, साथ ही आप रोहित को क्या संदेश देना चाहेंगे, ये भी कमेंट कर बताना चाहिए।