वापसी हो तो ऐसी, ड्रीम कमबैक मैच में शतक जड़ ऋषभ पंत ने की धोनी की बराबरी

Global Bharat 21 Sep 2024 01:13: PM 1 Mins
वापसी हो तो ऐसी, ड्रीम कमबैक मैच में शतक जड़ ऋषभ पंत ने की धोनी की बराबरी

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है. उन्होंने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच में अपने कौशल का परिचय देते हुए एक शानदार शतक बनाया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंत ने दूसरी पारी में 128 गेंदों पर 109 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे. यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक है और 638 दिनों बाद उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है. पंत के इस शतक के साथ ही इस युवा बल्लेबाज ने भारतीय टीम के दिग्गज पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

आपको बता दें, ऋषभ पंत की इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में वापसी अद्भुत रही है. दिसंबर 2022 में उन्होंने अंतिम बार भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था, लेकिन उसके बाद एक गंभीर दुर्घटना ने उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रखा. जून 2023 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की, और अब टेस्ट मैचों में खेलने का मौका उन्हें मिला.

इस मैच में पंत ने शुरुआत में संयमित बल्लेबाजी की. पहले पारी में उन्होंने 39 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उन्होंने केवल 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. शाकिब अल हसन के 55वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने डबल रन लेकर अपने शतक को पूरा किया. इस शतक के साथ ही पंत ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की. अब वह भारतीय विकेटकीपरों की सूची में सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में एमएस धोनी के साथ बराबरी पर हैं. जहां धोनी ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 144 पारियां लीं, वहीं पंत ने केवल 58 पारियों में यह कर दिखाया. दोनों बल्लेबाजों के नाम टेस्ट क्रिकेट में छह शतक है, हालांकि ये लगभग तय है पंत महेंद्र सिंह धोनी को इस मामले में बहुत पीछे छोड़ सकते हैं. 

गौरतलब हो इस मैच में दूसरी पारी में पंत ने शुभमन गिल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 167 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. जब पंत ने अपना शतक पूरा किया, तो उन्होंने राहत की सांस ली और आकाश की ओर देखा. स्टेडियम में मौजूद दर्शक उनकी खुशी में शामिल हुए और खड़े होकर उनकी सराहना की.  

Rishabh Pant MS Dhoni India vs Bangladesh 1st Test

Recent News