नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया जब बांग्लादेश से भिड़ी थी वो मुकाबला तो आपको याद ही होगा. जब मैच के दौरान अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का सुनहरा मौका था, लेकिन स्लिप होने के कारण कप्तान रोहित शर्मा ने एक आसान सा कैच नहीं ले पाए और बॉल वहीं छूट गई, जिसके बाद रोहित शर्मा ने हाथ जोड़कर अक्षर पटेल से माफी भी मांगी थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था, जिसके बाद रोहित शर्मा निराश भी नज़र आये थे. हालांकि मैच के बाद ये खबर सामने आई थी कि रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल से एक वादा किया है कि वो उन्हें डिनर पर ले जाएंगे.
अब सवाल उठता है कि क्या कैप्टन रोहित शर्मा ने अपने उस वादे को पूरा किया या नहीं? इसका जवाब खुद अक्षर पटेल ने दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय ऑलराउंडर ने खुलासा करते हुए बताया है कि रोहित शर्मा ने अबतक अपना वादा पूरा नहीं किया है. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि टीम के अगले मुकाबले में गैप है जो 6 दिन का है. ऐसे में हो सकता है कि रोहित शर्मा उन्हें उस दौरान डिनर पर ले जाए.
आईसीसी की तरफ से साझा किए गए वीडियो में भी अक्षर पटेल को कहते हुए सुना जा सकता है, 'हमारे पास अगले मैच के लिए छह दिन का समय है. मुझे लगता है कि हमने क्वालीफाई भी कर लिया है. ऐसे में लगता है कि अब मेरे पास उनसे यानी रोहित शर्मा से डिनर के लिए पूछने का मौका है.' बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपना पिछले मुकबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. जो की एक तरह से हाई वोल्टेज मैच था.
पाकिस्तान की टीम 241 रनों में सिमट गयी थी, जबकि इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था. यही नहीं रोहित जब मुंबई से दुबई के लिए रवाना हो रहे थे तब एयरपोर्ट पर फैंस ने जब कप्तान से कहा जीतकर आना तो रोहित ने जवाब में कहा था हां भाई हां जीत कर आएंगे. अब पहले दो मैच जीतकर रोहित और उनकी टीम ने बेहतरीन फॉर्म में होने के संकेत तो दे दिए है लेकिन अब फैंस को इंतज़ार सेमीफइनल का है. 9 मार्च को पता चलेगा कि आखिर चैम्पियंस ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी. इधार देशवासी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें रोहित कब पार्टी करने का मौका देते हैं.