रोहित शर्मा ने पहली बार गौतम गंभीर की कोचिंग पर दिया बड़ा बयान, कहा- 'द्रविड़ और गौतम बिलकुल अलग'

Global Bharat 17 Sep 2024 04:38: PM 2 Mins
रोहित शर्मा ने पहली बार गौतम गंभीर की कोचिंग पर दिया बड़ा बयान, कहा- 'द्रविड़ और गौतम बिलकुल अलग'

टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को बताया कि नए मुख्य कोच गौतम गंभीर का कोचिंग का तरीका उनके पूर्ववर्ती राहुल द्रविड़ से बिलकुल अलग है, लेकिन इसके बावजूद टीम में कोई समस्या नहीं है. रोहित शर्मा का यह बयान बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आया. रोहित ने कहा, "विक्रम राठौर, पारस महाम्ब्रे और राहुल भाई की टीम अलग थी. अब नई सपोर्ट टीम आई है, जिनका तरीका थोड़ा अलग है, लेकिन इसमें कोई दिक्कत नहीं है. सबसे महत्वपूर्ण है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे को समझें, और मैं गंभीर को इसी तरह समझता हूं."

आपको बता दें, गौतम गंभीर जुलाई 2024 में टीम के नए कोच बने, और यह सीरीज उनके नेतृत्व में टीम का पहला टेस्ट मुकाबला होगा. इससे पहले, श्रीलंका में खेले गए टी20 और वनडे सीरीज में टीम का प्रदर्शन मिलाजुला रहा था. राहुल द्रविड़ के कोच रहते हुए भारतीय टीम ने 2024 का टी20 विश्व कप जीता, जिसके बाद द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया. वहीं, 2024 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब जीता, जिसके बाद गंभीर का नाम भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में सामने आया.

लगभग एक महीने के ब्रेक के बाद खिलाड़ियों के लिए वापस फॉर्म में लौटना हमेशा आसान नहीं होता, और रोहित शर्मा भी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं. रोहित शर्मा ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले प्री मैच कांफ्रेंस में कहा कि टेस्ट मैचों की शुरुआत में यह सामान्य नहीं होगा. हालांकि, रोहित ने भरोसा जताया कि खिलाड़ी पहले भी इस तरह की परिस्थितियों का सामना कर चुके हैं और इससे बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. यह अनुभव कप्तान को सुकून देता है.

आपको बता दें, जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत खिलाड़ियों को और अधिक आजादी देगी, तो उन्होंने कहा कि इसका कोई तय फॉर्मूला नहीं है. हालांकि, रोहित ने यह भी साफ कर दिया कि, चाहे वर्ल्ड चैंपियन हों या न हों, टीम का लक्ष्य वही रहेगा—उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करना.

गौतम गंभीर की कोचिंग में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम कैसे आगे बढ़ती है, क्योंकि हर कोच का अपना एक तरीका होता है. गंभीर का अनुभव और उनका आक्रामक दृष्टिकोण निश्चित रूप से टीम के लिए एक नई दिशा लेकर आ सकता है. अब देखना होगा कि यह बदलाव भारतीय क्रिकेट को किस हद तक प्रभावित करता है, खासकर आगामी टेस्ट सीरीज में.

Recent News