श्रीलंका के खिलाफ वनडे से बाहर रह सकते हैं रोहित, विराट और बुमराह, बड़ी वजह आयी सामने

Global Bharat 09 Jul 2024 09:03: AM 2 Mins
श्रीलंका के खिलाफ वनडे से बाहर रह सकते हैं रोहित, विराट और बुमराह, बड़ी वजह आयी सामने

टीम इंडिया फिलहाल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद, टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है, जहां भारतीय टीम को 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस दौरे को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत जसप्रीत बुमराह श्रीलंका दौरे पर नहीं जाने वाले. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई नए कप्तान का ऐलान कर सकती है. 

दरअसल रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं. आईपीएल 2024 से लगातार क्रिकेट खेल रहे इन तीनों ही खिलाड़ियों ने BCCI से लंबे छुट्टी की मांग की है लिहाजा रिपोर्ट्स जो सामने आ रही है उसके मुताबिक इन 3 स्टार खिलाड़ियों के बिना ही श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया जा सकती है. 

विराट कोहली, जो हाल ही में टी20 विश्व कप जीतने के बाद लंदन में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे. कोहली का क्रिकेट से थोड़ी देर के लिए आराम करने का फैसला उनकी फिटनेस और मानसिक ताजगी के लिए महत्वपूर्ण है. 

37 साल के रोहित शर्मा ने छह महीने से ब्रेक नहीं लिया है. हिटमैन रोहित दिसंबर जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से लगातार खेल रहे हैं. रोहित ने उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला. बोर्ड के एक सूत्र ने बताया , "चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच तैयारी के लिये काफी है. इसके बाद अगले कुछ महीने दोनों टेस्ट को प्राथमिकता देंगे क्योंकि भारत को सितंबर से जनवरी के बीच दस टेस्ट खेलने है."

अब जब ये खबर सामने आ रही है कि, श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा नहीं खेलने वाले ऐसे में BCCI के सामने एक और बड़ी चुनौती है. टीम मैनेजमेंट को भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा ये भी डिसायड़ करना होगा. इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या या केएल राहुल को भारतीय टीम की कमान मिल सकती है.
टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण होने वाला है. बड़े खिलाड़ियों के आराम करने के बावजूद, भारतीय टीम की ताकत और युवा प्रतिभाओं पर विश्वास रखते हुए, वे इस सीरीज में जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगे. दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम भी अपने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी. कुल मिलाकर, यह सीरीज दोनों टीमों के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा, जहां वे अपने खेल को सुधारने और अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का मौका पाएंगे.

भारतीय टीम के लिहाज से ये दौरा नए दौर की शुरुआत होने वाली है. दरअसल रिपोर्ट्स की माने तो BCCI इसी दौरे से नए कोच के नाम का ऐलान कर सकती है. ख़बरों की माने तो टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर भारतीय टीम के अगले हेड कोच हो सकते हैं. अभी सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी है. जो इस सीरीज से ठीक पहले किया जा सकता है. 

Recent News