“मैं बहुत भाग्यशाली हूं...”, PM के शपथ ग्रहण में शामिल होने पर झलकी शेहला रशीद की ख़ुशी

Global Bharat 09 Jun 2024 06:48: PM 1 Mins
“मैं बहुत भाग्यशाली हूं...”, PM के शपथ ग्रहण में शामिल होने पर झलकी शेहला रशीद की ख़ुशी

प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होने पर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ की पूर्व वाईस प्रेजिडेंट शेहला रशीद ने कहा कि, "मैं बहुत भाग्यशाली हूँ...ये एक ऐसा ऐतिहासिक इवेंट है कि एक प्रधानमंत्री को..इतनी बड़ी डेमोक्रेसी के प्रधानमंत्री को तीसरा टर्म मिले...तो वो क्षण विटनेस करना अपने आप में एक बहुत ऐतिहासिक इवेंट है...तो मुझे बहुत ख़ुशी है कि मुझे यहाँ बुलाया गया है."

बता दें कि एक समय था, जब शेहला रशीद पीएम और अमित शाह की जमकर आलोचना करती थी, लेकिन वह अब मोदी सरकार की तारीफ करते नहीं थकती है. यही वजह है कि शेहला रशीद को पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है. यहां यह भी बता दें कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. वहीं अन्य नेताओं के द्वारा अभी भी शपथ लिया जा रहा है.

Recent News