धौलपुर: सोशल मीडिया पर बने रिश्ते हकीकत का रूप ले सकते हैं, इसका उदाहरण राजस्थान के धौलपुर में देखने को मिला है. यह कहानी बिल्कुल फिल्मी है, लेकिन असलियत में हुई है. बांग्लादेश की रहने वाली स्नेहा जारविन फेसबुक के जरिए कबीर खान नाम के युवक से प्यार कर बैठीं. धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला इतना गहरा हुआ कि दोनों साथ में जीने-मरने की कसमें खा लीं. सबसे दिक्कत कि बात यह है कि स्नेहा के पास भारत आने के लिए न पासपोर्ट था और न वीजा था. हालांकि, प्यार के जुनून ने सारी बंदिशें तोड़ने का फैसला कर लिया और स्नेहा भारत आ गई.
भारत आने के लिए स्नेहा ने तानिया नाम की महिला से संपर्क किया. तानिया ने एक लाख 20 हजार रुपये लेकर भारत पहुँचाने का भरोसा दिया. वादे के मुताबिक स्नेहा चोरी-छिपे सरहद पार कर पश्चिम बंगाल के रास्ते कोलकाता पहुंची और कोलकाता से इंदौर आ गई. इंदौर आने के बाद उसकी पहली बार मुलाकात कबीर से हुई, जहां दोनों पहली मुलाकात के बाद भावुक हो गए. इंदौर से प्यार का सिलसिला शुरू होने के बाद दोनों उत्तर प्रदेश चले गए, जहां करीब पंद्रह दिन तक साथ रहे.
गुपचुप कर लिया निकाह
प्यार में डूबे दोनों यूपी से आगे बढ़कर राजस्थान के धौलपुर में प्रेमी के घर पहुंच गई. अपने घर धौलपुर के बाड़ी पहुंचकर परिवार व समाज से छिपकर गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया. हालांकि, यह कहानी ज्यादा दिन तक छिपी नहीं रह सकी. पुलिस और खुफिया एजेंसियों को खबर लगी कि एक विदेशी महिला धौलपुर में रह रही है. सूचना के बाद तुरंत सीआईडी व आईबी की टीम ने छापा मारकर स्नेहा को हिरासत में ले लिया. फिलहाल दोनों टीम स्नेहा से पूछताछ कर रही है. आईबी जानना चाह रही है कि स्नेहा किन रास्तों से भारत आई और किन लोगों ने मदद की. भारत आने का उद्देश्य सिर्फ प्रेम था या इसके पीछे कोई और मकसद भी छिपा है.
पाकिस्तान की सीमा हैदर आई याद
प्यार की कहानी देखकर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी की याद आ गई. सीमा हैदर भी पब्जी के जरिए सचिन से मिली थी और सरहद पार करके भारत आ गई. कुछ इसी तरह से बांग्लादेश की स्नेहा जारविन भी कोलकाता से होते हुए भारत पहुंची है. फिलहाल, गांव-शहरों में यही चर्चा है कि क्या यह सिर्फ दो दिलों की मोहब्बत है या इसके पीछे कोई गहरा राज छिपा है.