बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बस्ती जिले के कस्तूरबा विद्यालय से वार्डन से नाराज होकर निकली नाबालिग छात्रा को ट्रक ड्राइवर ने बहला फुसलाकर बैठा लिया. वहीं, अगवा करने के बाद सुनसान जगह पर ले जाकर रेप किया. रेप करने के बाद ड्राइवर ने अपने साथियों को बुलाया और उन्होंने कई बार रेप किया. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर ने किशोरी को सुल्तानपुर में बेच दिया. घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है.
बस्ती जिले के कस्तूरबा विद्यालय से 25 अगस्त को एक नाबालिग छात्रा की हॉस्टल के वार्डन से कहासुनी हो गई. कहासुनी होने के बाद छात्रा हॉस्टल से भाग गई. हॉस्टल से भगाने के बाद नगर क्षेत्र के कलवारी मार्ग पर पहुंचने पर एक ट्रक ड्राइवर से मुलाकात हुई, जहां ट्रक ड्राइवर ने छात्रा को ट्रक में बैठा लिया. ट्रक में बैठने के बाद ड्राइवर ने छात्रा के साथ रेप किया, जहां उसके अन्य साथियों ने भी कई बार रेप की घटना को अंजाम दिया. रेप करने के बाद ट्रक ड्राइवर ने छात्रा को सुल्तानपुर के कटका के पास सीमा नाम की महिला को बेचकर फरार हो गए.
कई लोगों ने किया शोषण
जिस्मफरोशी के गैंग से जुड़ी हुई सीमा ने छात्रा को अयोध्या के आरटीओ ऑफिस के पास किराए के मकान पर ले गई, जहां पर कई लोगों ने जबरन शोषण किया. ट्रक ड्राइवर को छात्रा के साथ भेजा जाता था और सीमा मोटे रकम की वसूली करती थी. मासूम की जिदंगी दांव पर लगाकर गैंग ने हजारों रुपये कमाए. हालांकि, जांच में जुटी पुलिस अंततः आरोपियों तक पहुंच गई, जहां मुठभेड़ में दो लोग गिरफ्तार हो गए.
मुठभेड़ में दो हुए गिरफ्तार
एसपी अभिनंदन ने बताया कि दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. दोनों के ऊपर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. आरोपियों के खिलाफ पास्को एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था. ट्रक ड्राइवर राहुल पांडेय निवासी राजस्थान सहित सुनील, पंकज, सुभाष, सीमा और राम सहाय को भी गिरफ्तार किया है.