Lawrence Bishnoi: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच की टेंशन तो पूरा देश जानता है. लॉरेंस गैंग के शूटर पहले भी सलमान खान के घर गैलेक्सी पर हमला कर चुके हैं. हालांकि एक बार भी सलमान खान इन हमलावरों के निशाने पर नहीं आए हैं, लेकिन लॉरेंस गैंग की तरफ से दावा किया जाता रहा है कि वो सलमान खान को छोड़ेंगे नहीं. यही वजह है कि सलमान के घर की बालकनी पर भी बुलेटप्रुफ शीशा लगाया गया है. लेकिन अब एक बार फिर 48 घंटे में 3 बार सलमान के गैलेक्सी स्थित घर में घुसपैठ की कोशिश हुई है. जिसके बाद मुंबई पुलिस की टेंशन बढ़ गई है.
'सलमान से मिलने की कोशिश'
सबसे पहले 20 मई को सुबह करीब 9.45 बजे एक अज्ञात आदमी गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास घूमता हुआ देखा जाता है, जिससे पूछताछ करने पर वो कहता है कि मैं सलमान का फैन हूं, उनसे मिलने आया हूं, लेकिन पुलिस मिलने नहीं दे रही है. लेकिन जब इस युवक को वापस जाने के लिए समझाया जाता है तो वो गुस्सेम में अपना मोबाइल जमीन पर फेंक कर चला जाता है. इसके ब द शाम को अपार्टमेंट की ही एक कार में छिप कर ये युवक बिल्डिंग में घुसने की कोशिश करता है, जहां सिक्योरिटी गार्ड इसे पकड़ लेते हैं. लेकिन इसका कहना वही था कि वो सलमान खान से मिलना चाहता था. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया, युवक की पहचान जितेंद्र कुमार के तौर पर हुई है, ये 23 साल का छत्तीसगढ़ का रहने वाला है.
22 अप्रैल को महिला ने की घुसने की कोशिश
अभी 48 घंटे भी नहीं गुजरे थे कि एक बार फिर से सलमान के घर में घुसने की कोशिश की जाती है. इस बार 22 मई को एक महिला चुपचाप सलमान के घर में घुसने की कोशिश कर रही थी. जिसे पुलिस ने हासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस लगातार इस महिला से पूछताछ करने में जुटी है. अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि वो महिला कहां की रहने वाली है. और सलमान के घर में क्यों घुसना चाहती थी?
पुलिस की बढ़ी टेंशन
दोनों घुसपैठिये पकड़े तो गए हैं लेकिन अब इस घुसपैठ की कोशिश ने मुंबई पुलिस की टेंशन को बढ़ा दिया है, क्योंकि जब से बाबा सिद्दीकी का मर्डर हुआ है, तब से सलमान खान की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है. क्योंकि पुलिस को डर है कि लॉरेंस गैंग सलमान को निशाना बना सकता है.