छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक कुएं के अंदर जाने के बाद जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने इसे लेकर जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया है कि यह घटना बेमेतरा के कुआ गांव में हुई. पीड़ितों की पहचान आत्माराम साहू (55), रामकुमार ध्रुव (45) और राकेश साहू (25) के तौर पर की गई है.
पुलिस ने बताया कि आत्माराम साहू नामक 55 वर्षीय व्यक्ति सफाई के लिए कुएं में उतरा और बेहोश हो गया. जिसे बचाने के लिए रामकुमार ध्रुव और राकेश साहू सहित दो अन्य लोग भी रस्सी के सहारे कुएं में उतरे और बेहोश हो गए. सभी के बेहोश हो जाने के बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और पुलिस और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी.
सूचना मिलने के तत्काल बाद ही नवागढ़ के तहसीलदार विनोद बंजारे घटनास्थल पर पहुंचे. भिलाई से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई और तीनों को कुएं से बाहर निकाला गया. सभी को मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय लोगों को संदेह है कि कुएं के अंदर कोई जहरीली गैस हो सकती है.
बेमेतरा की अतिरिक्त एसपी ज्योति सिंह ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम जांच और फोरेंसिक जांच के बाद ही पता चलेगा. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में राज्य के जांजगीर-चांपा जिले में एक कुएं के अंदर 'जहरीली गैस' के कारण पांच लोगों की मौत हो गई थी.