बजट की आलोचना पर केंद्रीय मंत्री मांझी का तंज, 'दिन में किसी को नहीं दिख रहा, तो सूर्य का क्या दोष'

Deepa Bisht 03 Feb 2025 03:27: PM 1 Mins
बजट की आलोचना पर केंद्रीय मंत्री मांझी का तंज, 'दिन में किसी को नहीं दिख रहा, तो सूर्य का क्या दोष'

पटना: विपक्ष के बजट की आलोचना पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि दिन में अगर किसी को नहीं दिखता है तो सूर्य का क्या दोष? इसी प्रकार से बजट में किसी को खामी दिखती है तो आंख और दिमाग का ऑपरेशन करने की जरूरत है.

केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा, "संसद में हम इसके साक्षी हैं, जब बजट पेश किया जा रहा था, तब सारे विपक्ष वाले सांसद भी कह रहे थे कि यह बिहार का बजट है. बिहार में ले जाओ सब. अब ये लोग कैसे कह रहे हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला?" उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा बजट है. पिछड़ा वर्ग के लिए खास करके महिलाओं के लिए, कमजोर वर्ग और बुजुर्गों के लिए इतना अच्छा बजट हो ही नहीं सकता.

आप नेता अरविंद केजरीवाल को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के दिए गए एक बयान पर मांझी ने कहा कि अपने आप उन लोगों में नाराजगी है. इसका कारण है कि इंडी गठबंधन का गठन ही स्वार्थ के लिए हुआ है. उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता राष्ट्र की प्रतिष्ठा और 2047 में कैसे विकसित राष्ट्र बने, इसकी चिंता में हैं और उन लोगों को चिंता है कि कैसे प्रधानमंत्री बने? दिल्ली के चुनाव पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल हम लोग जीत रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी जीत रही है. 

Lucknow Bahujan Samaj Party BSP National President Mayawati Delhi Assembly elections AAP BJP Congress target Delhi mirror of the country condition clean water AAP BJP Congres

Recent News