उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नवरात्रि पर मुख्यमंत्री आवास पर विधि विधान से किया कन्या-पूजन

Global Bharat 11 Oct 2024 02:34: PM 1 Mins
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नवरात्रि पर मुख्यमंत्री आवास पर विधि विधान से किया कन्या-पूजन

देश भर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज लोग अपने-अपने घरों में कन्या पूजन कर रहे हैं। वहीं, मंदिरों में सुबह से भव्य पूजा-अर्चना चल रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी देहरादून में मुख्यमंत्री आवास में पत्नी के साथ कन्या पूजन किया. भोजन कराने के बाद उन्होंने कन्याओं के साथ थोड़ा समय भी व्यतीत किया.

इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) ने शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) की महाअष्टमी पर गोरखनाथ मंदिर में विधि विधान से हवन, पूजन और अनुष्ठान किया. अनुष्ठान से पूर्व उन्होंने वैदिक मंत्रों के बीच जगतजननी मां आदिशक्ति के अष्टम स्वरूप महागौरी माता की पूजा-अर्चना की.

साथ ही गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने अष्टमी तिथि के मान में गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में महानिशा पूजा का विशिष्ट अनुष्ठान पूरा किया और फिर लोकमंगल की प्रार्थना भी की. CM योगी ने गोरखपुर स्थित अपने आवास पर कन्या पूजन भी किया.

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि जिस समाज में महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा मिलती है, वह समाज स्वयं समृद्ध और सुरक्षित हो जाता है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सनातन धर्म की परंपरा में हमारे वेद ग्रंथ में इस बात का उल्लेख है. साथ ही सीएम योगी ने नवरात्र, विजयादशमी पर्व की पूरे प्रदेश वासियों को बधाई दी.

uttarakhand cm pushkar singh dhami kanya pujan navratri

Description of the author

Recent News