एडिलेड में विराट कोहली ने बच्चों के दिल जीते, लेकिन टेस्ट प्रदर्शन पर सवाल

Global Bharat 10 Dec 2024 01:39: PM 1 Mins
एडिलेड में विराट कोहली ने बच्चों के दिल जीते, लेकिन टेस्ट प्रदर्शन पर सवाल

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे टेस्ट में भारत की हार के बाद टीम के अनुभवी खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना हो रही है. इन आलोचनाओं में विराट कोहली का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. हालांकि कोहली का फॉर्म इस साल उतार-चढ़ाव भरा रहा है. कुछ मैचों में उन्होंने शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन स्थिरता की कमी नजर आई है.

फैंस के दिल जीते विराट ने

एडिलेड में दूसरे टेस्ट के बाद विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह टीम होटल के बाहर बच्चों के साथ समय बिताते और उनके लिए ऑटोग्राफ साइन करते नजर आ रहे हैं. इस पल ने फैंस का दिल जीत लिया. 36 वर्षीय विराट की सादगी और गर्मजोशी ने बच्चों को खुशी दी. वहां मौजूद दर्शकों ने "किंग कोहली" के नारे लगाकर उनका स्वागत किया.

दूसरे टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन

एडिलेड टेस्ट में विराट कोहली का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. पहले टेस्ट में जहां कोहली ने दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाकर भारत को 295 रन की बड़ी जीत दिलाई थी, वहीं दूसरे टेस्ट में वह पूरी तरह फ्लॉप रहे. कोहली ने पहली पारी में सिर्फ 7 और दूसरी पारी में 11 रन बनाए. इस मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

टेस्ट क्रिकेट में विराट का करियर

विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में अब तक का करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 120 टेस्ट मैचों में 47.72 की औसत से 9,163 रन बनाए हैं. इनमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि, पिछले कुछ सालों में उनका फॉर्म अस्थिर रहा है.

  • 2021: कोहली ने 11 टेस्ट में सिर्फ 536 रन बनाए, औसत 28.21 का रहा.
  • 2022: उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा.
  • 2023: कोहली ने शानदार वापसी करते हुए 55.91 की औसत से 671 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल थे.

ब्रिस्बेन में होगी अगली परीक्षा

14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. यह मैच विराट कोहली और भारतीय टीम के लिए अहम होगा. फैंस को उम्मीद है कि किंग कोहली एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में लौटकर शानदार प्रदर्शन करेंगे.

Adelaide Test Border-Gavaskar Trophy Brisbane Test

Description of the author

Recent News