नई दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा सीट सबसे ज्यादा चर्चित सीट थी, क्योंकि यहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रह थे. केजरीवाल जेल से निकलने के बाद से ही कह रहे थे कि मैं जनता की अदालत में जा रहा हूं, जनता का जो फैसला होगा वही मुझे स्वीकार होगा. लेकिन शायद केजरीवाल ने भी जनता के ऐसे फैसले की उम्मीद नहीं की होगी. क्योंकि दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 4089 मतों के अंतर से चुनाव हरा दिया. इस मुकाबले में केजरीवाल को 25,999 तो प्रवेश वर्मा को 30,088 वोट मिले.
लेकिन अब प्रवेश वर्मा की जीत पर उनकी दोनों बेटियों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, वर्मा की बेटी सानिधि ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि- जब कोई 11 साल तक झूठ के सहारे सरकार चलाएगा, लोगों को बहकाएगा, तो ऐसा ज्यादा समय तक नहीं चल सकता है, ये नतीजे इसी बात का उदाहरण हैं, दिल्ली की जनता समझदार है, उन्हें सही और गलत के बारे में अच्छी तरह पता है.
तो वहीं दूसरी बेटी पृशा ने भी केजरीवाल पपर आरोप लगाए हैं, पृशा का कहना है कि दिल्ली के लोग सब कुछ समझ चुके हैं. उन्हें पता है कि कौन उनकी भावनाओं के साथ खेल रहा है और उनका मजाक उड़ा रहा है. इसके अलावा घर में हनुमान चालीसा के पाठ पर भी पृशा ने बताया कि ‘पापा हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं, और हनुमान जी ने उनका साथ चुनाव में भी दिया है’.
दोनों ही बेटियों ने बताया कि जब वो प्रवेश वर्मा के साथ प्रचार कर रही थीं तो लोगों ने भरोसा दिलाया था कि वो उन्हें ही वोट देंगे, लोगों की बातों से उनको भरोसा था कि इस चुनाव में केजरीवाल की हार होने वाली है और प्रवेश वर्मा की जीत होने वाली है.