Rohingya and Bangladeshi Issue: बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के साथ खुलकर, आई कांग्रेस? पूछा ऐसे कैसे निकाल देंगे आप? बात योगी-हिमंता, मोदी-शाह से उत्तराधिकारी तक पहुंची! स्पेशल रिपोर्ट में पढ़िए

Rahul Jadaun 21 May 2025 04:53: PM 3 Mins
Rohingya and Bangladeshi Issue: बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के साथ खुलकर, आई कांग्रेस? पूछा ऐसे कैसे निकाल देंगे आप? बात योगी-हिमंता, मोदी-शाह से उत्तराधिकारी तक पहुंची! स्पेशल रिपोर्ट में पढ़िए

Rohingya and Bangladeshi Issue: मोदी-शाह का उत्तराधिकारी कौन होगा? देश में पहलगाम की घटना के बाद हिन्दू क्यों डरा है? जब विराट-रोहित की जोड़ी के विकल्प पर चर्चा होती है तो फिर मोदी-शाह की नई जोड़ी पर बात क्यों नहीं होनी चाहिए? देश में 100 करोड़ हिन्दुओं की रक्षा कौन करेगा? क्योंकि देश में कुछ ऐसी कहानी पहलगाम की घटना के बाद आई जिसने हर एक हिन्दू को डरा दिया! दरअसल मुद्दा ये नहीं है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की चमक दुनिया के पटल पर कितनी बढ़ी? मुद्दा ये है कि भारत की इस चमक से छाती किस-किस की फट रही है? क्योंकि सियासत ने अपना रुख बदल लिया है! गांधी परिवार कुछ दिनों तक ही राष्ट्रवादी होने का दिखावा करता रहा. आख़िर में अपने असली रूप में आ चुका है!

दो घटनाओं से सामने आई सच्चाई!

दो घटनाओं को समझिए. आंखें खुल जाएंगी! पहली घटना है. बांग्लादेश और रोहिंग्याओं को जब बाहर निकाला जा रहा है?तो देश के कुछ हिन्दू ही खुलकर सपोर्ट में आ जाते हैं! उनका नाम है कपिल सिब्बल,जो अशोका यूनिवर्सिटी से पकड़े गए ISI एजेंट प्रोफेसर अली ख़ान महमूदाबाद की ज़मानत करवाने सुप्रीम कोर्ट गए, और उसे जमानत दिलवा भी दी! इधर प्रशांत भूषण का दावा है कि 2200 हज़ार बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बाहर नहीं निकाला जा सकता है! तो असम में एक नई घटना चल रही है? गौरव गोगोई पर हिमंता ने ISI से ट्रेनिंग लेने का आरोप लगाया है! गोगोई की पत्नी ब्रिटिश नागरिक हैं, उनका ISI के ख़ास के साथ पुराना रिश्ता है, हिमंता ये तक दावा करते हैं, आरोप ग़लत तो मैं इस्तीफा दे दूंगा?

अखिलेश यादव सबसे आगे!

इधर यूपी में देखिए अखिलेश यादव विपक्ष में बैठे हैं,सत्ता उनको किसी भी हाल में चाहिए?कैसे समझिए!वो इस दौरान भी कई बार देश का साथ छोड़ आतंकियों के पक्ष में दिखाई दिए?जब पहलगाम की घटना घटी तो सबने कहा धर्म पूछकर मारा,ये बात तो मोहम्मद सिराज और ओवैसी जैसे मुस्लिम भी कह रहे थे. लेकिन अखिलेश यादव बार-बार कहते रहे कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता है? ये बात उन्होंने क्यों कही? क्योंकि आतंकी मुस्लिम थे? सपा को मुस्लिम वोट चाहिए? इसलिए अखिलेश ने खुली आंखों से जो सच देखा उस पर भी देश के आगे झूठ बोला! खैर अखिलेश यादव ऐसा ही करेंगे, ये उनकी पार्टी का इतिहास है?

कड़ा एक्शन ले रहे योगी आदित्यनाथ

लेकिन इधर योगी आदित्यनाथ ने भी कुछ ऐसे कठोर कदम उठाए जिसके बाद देश भर में सिर्फ एक चर्चा है? मोदी शाह का उत्तराधिकारी कौन होगा? क्योंकि जब देश में पहलगाम पर भी कईयों ने आतंक का साथ दिया तो हिन्दू वोटरों के दिल में डर बैठ गया? ये डर है कि अगर बीजेपी सत्ता में नहीं रहेगी तो क्या होगा? सवाल ये भी है मोदी-शाह के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा? जनता की ज़ुबान और सर्वे में पीएम मोदी का उत्तराधिकारी योगी आदित्यनाथ हैं? ये बात कोई माने या ना माने लेकिन सच है कि किसी भी सर्वे में उनका नाम नंबर एक पर है? जबकि रणनीतिकार मामले में हिमंता बिस्वा सरमा का नाम शाह के उत्तराधिकारी के लिए चलता है? इसके कई सबूत मिलते हैं? हिन्दुओं की संख्या देश में 100 करोड़ से ज़्यादा है? इसका सीधा मतलब है अब राजनीति में नेता कोई भी हो मौका जनता उसे देगी जो सनातन की रक्षा के लिए फिट होगा?

पूरे देश में काम आ रहा बुलडोजर एक्शन

योगी आदित्यनाथ आज बेशक PM या दिल्ली की सियासत में नहीं हैं, लेकिन सच ये है कि देश को संभालने के लिए उनका बुलडोज़र मॉडल ही काम आया? कश्मीर में योगी की नीति लागू की गई,वहां पर जो भी कश्मीरी पाकिस्तान से आए किसी आतंकी की मदद करेंगे, उनका घर कब्जा किया जा रहा है? हमने आपको ये रिपोर्ट भी दिखाई थी पाकिस्तान के मदरसों में भारत में ग़ज़वा-ए-हिन्द की तैयारी की जा रही है? यानि सबसे बड़ा मुद्दा है? हिन्दुस्तान की रक्षा के साथ हिन्दुओं की रक्षा कौन करेगा? क्योंकि बांग्लादेशियों-रोहिंग्याओं को किस पार्टी ने बसाया? क़ानून में ढीलापन किसने रखा?देश में बाहरी लोग आएंगे तो सुरक्षा एक मसला बनेगा?

योगी ने 8 साल पहले ही शुरू कर दी थी ये लड़ाई

जो लड़ाई मोदी-शाह ने आज छेड़ी है उस लड़ाई को योगी आदित्यनाथ ने 8 साल पहले ही शुरू कर दिया था.योगी जब सीएम बने तभी आदेश जारी किया गया कि हर मदरसे में राष्ट्रगान होगा!क्योंकि ये देश की ज़रूरत है?हिमंता ने हज़ारों मदरसों को इसलिए हटवाया क्योंकि वो सभी पाकिस्तान या बांग्लादेश के इशारे पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल थे!अब आपको तय करना है?उत्तराधिकारी कौन बनेगा?क्योंकि लाइन में बहुत नाम हैं?जनता को तय करना होगा?नितिन गडकरी,राजनाथ सिंह,शिवराज सिंह,मोहन यादव या फिर कोई और? ग्लोबल भारत के लिए अभिषेक शांडिल्य की स्पेशल रिपोर्ट

 

Rohingya and Bangladeshi Issue Modi Shah Successor Yogi Adityanath Himanta Biswa Sarma Hindu Security in India

Recent News