कौन हैं एडीएम अर्चना द्विवेदी, जिनका वीडियो दिल्ली तक हुआ वायरल, गुस्साएंगे टिकैत!

Abhishek Chaturvedi 25 Dec 2024 02:24: PM 2 Mins
कौन हैं एडीएम अर्चना द्विवेदी, जिनका वीडियो दिल्ली तक हुआ वायरल, गुस्साएंगे टिकैत!
  • सुल्तानपुर में घर, सहारनपुर में पोस्टिंग, कौन हैं ADM अर्चना द्विवेदी, जिनका वीडियो हुआ वायरल!
  • किसान की वेश में घुसे थे उपद्रवी, एडीएम पर चढ़ाना चाहते थे ट्रैक्टर, तभी धाकड़ अंदाज में भिड़ीं!
  • वीडियो देख योगी देंगे शाबाशी, टिकैत होंगे गुस्सा, उपद्रवियों के इलाज का बता दिया नया स्टाइल!

ये हैं सहारनपुर की एडीएम अर्चना द्विवेदी, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ, हर कोई इनके बारे में सर्च करने लगा, किसान आंदोलन के नाम पर उत्पात मचाने वालों का जो इलाज इन्होंने किया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है, पहले वीडियो में देखिए, कैसे किसानों के नेता को फटकार लगा रही हैं, साफ कह रही हैं आपकी शिकायत हम सुनें क्यों, फिर इनके बारे में बताते हैं, कैसे इन्होंने लखनऊ से लेकर उन्नाव तक में कई शानदार काम किए.

इनका ये गुस्सा इस बात पर था कि इन पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश हुई. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ रहे हैं. पूरी कहानी 21 दिसंबर की है, जब किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष ठाकुर अजब सिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसान कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे, गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने ट्रैक्टर अंदर जाने से रोका तो गेट ही तोड़ दिया, वहां मौजूद अर्चना द्विवेदी को कुचलने की कोशिश की, पर इनके तेवर देख किसानों के होश खराब हो गए. 

कौन हैं एडीएम अर्चना द्विवेदी

  • 45 साल की अर्चना द्विवेदी सुल्तानपुर की रहने वाली हैं, 2012 बैच की ऑफिसर हैं
  • प्रयागराज में ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग उन्नाव में बतौर डिप्टी कलेक्टर मिली
  • उसके बरेली और अमेठी में भी डिप्टी कलेक्टर रहीं, पीलीभीत में सिटी मजिस्ट्रेट बनकर गईं
  • 5 साल पहले लखनऊ नगर निगम में एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर का चार्ज संभाला
  • उसके बाद अगस्त 2021 में इन्होंने सहारनपुर एडीएम का पदभार संभाला

हर शहर में पोस्टिंग के बाद इन्होंने यही कहा कि हर पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है, और कई जगहों पर ऐसा करके दिखाया भी है, लेकिन सहारनपुर में जिस तरीके से किसानों ने इनके साथ व्यवहार किया, उसे देखने के बाद कई लोग किसानों के प्रदर्शन पर भी सवाल उठा रहे हैं, कई लोग ये भी कह रहे हैं कि ऐसे ऑफिसर अगर उस वक्त दिल्ली में तैनात होते तो शायद किसानों के वेश में उपद्रवी न लालकिले पर चढ़ पाते, न महीनों तक डटे रहते. ये वीडियो देखकर राकेश टिकैत को भले ही गुस्सा आए, लेकिन एक बात साफ हो गई है कि प्रदर्शन के नाम पर अगर कोई उपद्रव करेगा तो योगीराज में अर्चना द्विवेदी जैसे ऑफिसर उसे उसी भाषा में जवाब देंगी. 

adm archana dwivedi pcs archana diwedi saharanpur adm saharanpur kisan

Recent News