
ये हैं सहारनपुर की एडीएम अर्चना द्विवेदी, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ, हर कोई इनके बारे में सर्च करने लगा, किसान आंदोलन के नाम पर उत्पात मचाने वालों का जो इलाज इन्होंने किया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है, पहले वीडियो में देखिए, कैसे किसानों के नेता को फटकार लगा रही हैं, साफ कह रही हैं आपकी शिकायत हम सुनें क्यों, फिर इनके बारे में बताते हैं, कैसे इन्होंने लखनऊ से लेकर उन्नाव तक में कई शानदार काम किए.
इनका ये गुस्सा इस बात पर था कि इन पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश हुई. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ रहे हैं. पूरी कहानी 21 दिसंबर की है, जब किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष ठाकुर अजब सिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसान कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे, गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने ट्रैक्टर अंदर जाने से रोका तो गेट ही तोड़ दिया, वहां मौजूद अर्चना द्विवेदी को कुचलने की कोशिश की, पर इनके तेवर देख किसानों के होश खराब हो गए.
कौन हैं एडीएम अर्चना द्विवेदी
हर शहर में पोस्टिंग के बाद इन्होंने यही कहा कि हर पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है, और कई जगहों पर ऐसा करके दिखाया भी है, लेकिन सहारनपुर में जिस तरीके से किसानों ने इनके साथ व्यवहार किया, उसे देखने के बाद कई लोग किसानों के प्रदर्शन पर भी सवाल उठा रहे हैं, कई लोग ये भी कह रहे हैं कि ऐसे ऑफिसर अगर उस वक्त दिल्ली में तैनात होते तो शायद किसानों के वेश में उपद्रवी न लालकिले पर चढ़ पाते, न महीनों तक डटे रहते. ये वीडियो देखकर राकेश टिकैत को भले ही गुस्सा आए, लेकिन एक बात साफ हो गई है कि प्रदर्शन के नाम पर अगर कोई उपद्रव करेगा तो योगीराज में अर्चना द्विवेदी जैसे ऑफिसर उसे उसी भाषा में जवाब देंगी.