Jalebi Politics: भाजपा ने राहुल गांधी को क्यों भिजवाई एक किलो जलेबी?

Amanat Ansari 09 Oct 2024 02:33: PM 1 Mins
Jalebi Politics: भाजपा ने राहुल गांधी को क्यों भिजवाई एक किलो जलेबी?

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में शानदार जीत मिलने के बाद भाजपा (BJP) ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक किलो जलेबी भिजवाई है. गौरतलब हो कि राहुल गांधी जब गोहाना में प्रचार कर रहे थे तो उन्होंने जलेबी पर एक बयान दिया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसी बीच जानकारी मिली है कि हरियाणा भाजपा (Haryana BJP) ने राहुल गांधी के दिल्ली स्थित सरकारी बंगले पर एक किलो जलेबी भिजवाई है.

नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए हरियाणा बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी के घर पर जलेबी का एक डिब्बा पहुंचाने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर दिया गया है. एक फूड एग्रीगेटर के ऐप के स्नैपशॉट से जानकारी मिली है कि दिल्ली के कन्नाट प्लैस स्थित एक दुकान से 24 अकबर रोड पर 1 किलो डीप-फ्राइड मिठाई का ऑर्डर दिया गया है. इसे लेकर हरियाणा भाजपा ने एक्स पर ऑर्डर भी साझा किया है.

हरियाणा भाजपा ने कहा है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से राहुल गांधी के घर जलेबी भेजी गई है. बता दें कि यह सब तब शुरू हुआ था, जब गोहाना में चुनावी प्रचार के दौरान एक मिठाई की दुकान की जलेबी की प्रशंसा करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि इसे पूरे भारत में बेचा जाना चाहिए और विदेशों में निर्यात भी किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि इसे फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में बनाया जाए तो रोजगार के अधिक अवसर भी पैदा किए जा सकते हैं.

राहुल गांधी के भाषण का एक हिस्सा जल्द ही इंटनेट पर वायरल होने लगा. भाजपा के समर्थक लगातार राहुल गांधी को घेरने लगे. साथ ही हरियाणा के बाहर भी भाजपा समर्थकों ने इसे लेकर मीम्स बनाना शुरू कर दिया. इसी बीच गुजरात भाजपा ने भी एक फोटो शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. गुजरात भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित बीजेपी के कई नेताओं की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे लोग जलेबी खाते हुए नजर आ रहे हैं.

Jalebi Politics Haryana Assembly Elections Haryana Politics Haryana BJP

Recent News