जबरन मांग भरने से आहत 18 साल की लड़की ने जहर खाकर की खुदकुशी, मां ने लगाया रेप का आरोप

Amanat Ansari 01 Nov 2025 11:34: AM 1 Mins
जबरन मांग भरने से आहत 18 साल की लड़की ने जहर खाकर की खुदकुशी, मां ने लगाया रेप का आरोप

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक 18 वर्षीय छात्रा ने पड़ोसी युवक द्वारा मंदिर में जबरदस्ती सिंदूर भरवाने, पीपल के पेड़ के चारों ओर सात परिक्रमा करवाने और छेड़खानी करने के बाद अपमान से दुखी होकर जहर खा लिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की मां ने आरोपी पर बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. गुरुवार सुबह लड़की ने घर पर ही जहरीला पदार्थ निगल लिया. हालत खराब होने पर परिजनों को पता चला और उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. परिवार उसे वहां लेकर गया, लेकिन सुधार न होने पर कानपुर रेफर किया गया.

परिजन कानपुर न ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया. मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी अतर्रा के एक कॉलेज में 12वीं कक्षा की छात्रा थी. पिता की बचपन में ही मौत हो चुकी थी, इसलिए वह मजदूरी कर परिवार चलाती थीं.

दो बेटे सूरत में रहते हैं. लड़की पड़ोस में रहने वाले रिश्ते के भाई से बातें करती थी, जिस पर मां ने डांट लगाई और कहा कि शादी उससे नहीं होगी. मंगलवार को लड़की सहेली के साथ टेलर की दुकान पर कपड़े सिलवाने गई थी. तभी पड़ोसी युवक उसे साइकिल पर बैठाकर खेत की ओर ले गया. वहां शंकर जी के मंदिर में उसकी मांग में जबरन सिंदूर भर दिया और पीपल के पेड़ के सात चक्कर लगवाए.

इसके बाद छेड़खानी की और मां के अनुसार, दुष्कर्म भी किया. घर लौटने पर बेटी ने मां को सारी आपबीती सुनाई. मां बेटी को लेकर आरोपी के घर झगड़ा करने गईं. उसके बाद से लड़की उदास रहने लगी, खाना-पीना छोड़ दिया और अंततः यह कदम उठा लिया. मां ने कहा कि अभी थाने में शिकायत नहीं की है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर दर्ज कराएंगी. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Banda Uttar Pradesh Suicide Crime

Recent News