Saif Ali Attack: सैफ के घर से आरोपी शहजाद के मिले 19 फिंगरप्रिंट, अब आया रिक्शा चालक का एंगल

Global Bharat 20 Jan 2025 04:29: PM 2 Mins
Saif Ali Attack: सैफ के घर से आरोपी शहजाद के मिले 19 फिंगरप्रिंट, अब आया रिक्शा चालक का एंगल

मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) हमला मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को अब तक घटनास्थल से आरोपी शहजाद (Shahjad) के 19 फिंगरप्रिंट मिले हैं. पुलिस फिंगरप्रिंट्स और फोरेंसिक स्पेशलिस्ट की मदद से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने में लगी है. मुंबई पुलिस के अनुसार, सीढ़ियों, खिड़कियों समेत अन्य स्थानों पर आरोपी के हाथों के कई निशान पाए गए हैं. यह आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत हो सकते हैं. सैफ अली पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट है और केस को सुलझाने में लगी है.

रोज नए-नए खुलासे

इस बीच आरोपी शहजाद को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शहजाद ने अभिनेता के घर में घुसने से पहले कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी. वह रिक्शा चालक से हस्तियों के घरों के बारे में जानकारी लेता था. पुलिस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने रिक्शा चालक से बांद्रा इलाके में रहने वाली हस्तियों के घर के बारे में जानकारी हासिल की थी. पुलिस उस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है, ताकि पता चल सके कि आरोपी ने किस-किस स्टार के घर की रेकी की थी.

आरोपी ने शाहरुख खान-सैफ अली के अलावा अन्य कई हस्तियों के घर की रेकी की थी. पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि सैफ अली पर हमले का आरोपी बांग्लादेशी नागरिक शहजाद पुलिस की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहा था. आरोपी के मोबाइल फोन से पुलिस को संदिग्धों की तस्वीरें मिली है, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी इन तस्वीरों और खबरों के माध्यम से पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता था.

मोबाइल फोन से उन संदिग्धों की तस्वीर मिली है, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आती थी. आरोपी के मोबाइल फोन में न्यूज चैनलों पर दिखाए जा रहे संदिग्धों के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं. पुलिस ने फोन जब्त कर लिया है. बता दें, मुंबई पुलिस ने सैफ अली पर हुए हमले को लेकर पहले भी दो संदिग्धों को उठाया था और उनसे पूछताछ की थी. इन दोनों की शक्ल और कदकाठी मुख्य आरोपी से मिलती-जुलती थी.

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पुलिस की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा था. 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक आरोपी शहजाद को पुलिस ने रविवार सुबह ठाणे शहर से गिरफ्तार किया था. अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. शहजाद को रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में खान के घर से करीब 35 किलोमीटर दूर ठाणे के कासरवदावली में हीरानंदानी एस्टेट के पास से गिरफ्तार किया गया. 

saif ali khan attacked saif ali khan news saif ali khan injured saif ali khan

Description of the author

Recent News