नई दिल्ली : इंदौर के रानीपुरा इलाके में सोमवार तड़के रात्रि बड़ा हादसा हो गया. रात करीब 9 बजकर 10 मिनट पर एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर जमींदोज हो गई. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. मलबे में कई लोग दब गए, जिन्हें बचाने के लिए तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. अब तक 9 घायलों को सुरक्षित निकालकर एमवाय (MY Hospital) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद इलियास के माने तो इस मकान में कुल 4 परिवार रहते थे. हादसे के वक्त अधिकतर लोग बाहर थे, जिससे बड़ी जनहानि बच गई. आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े. वहीं, तत्काल प्रशासन को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस व फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं. दो जेसीबी मशीनों की मदद से घर गिरने के बाद इक्कठा हुए मलबा हटाया जा रहा है. इलाके में भीड़ इकट्ठा हो जाने के चलते पुलिस ने बैरिकेडिंग कर ढ़ी है. वहीं, किसी भी संभावित हादसे से बचने के लिए बिजली कंपनी ने एहतियातन इलाके की सप्लाई काट दी है.
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण बिल्डिंग की दीवारों और नींव में काफी दरारें पड़ आ गई थी. इसी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ है. डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों का इलाज कर रही है. घायलों का हाल जानने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया भी अस्पताल पहुंचे. अब तक सामने आए घायलों में यशिरा (3 महीने), नवी अहमद (7 साल), रफीउद्दीन मोहम्मद (60 साल), अलताफ रफीउद्दीन (28 साल), साबिस्ता (28 साल) और अन्य लोग शामिल हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे में दबे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.