Technology News : सावधान! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गूगल मैप का इस्तेमाल, जान का खतरा बन रहा ये ऐप!

Global Bharat 04 Jul 2024 09:19: PM 1 Mins
Technology News : सावधान! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गूगल मैप का इस्तेमाल, जान का खतरा बन रहा ये ऐप!

गूगल मैप अक्सर आप कहीं भी जाते वक़्त इस्तेमाल करते होंगे. अक्सर लोग कहीं दूर जाते वक़्त मैप का सहारा लेते हैं.. बीते कुछ महीनो में गूगल मैप को लेकर कई खबरें सामने आइए जिसमे लोगों ने ये शिकायत की थी कि गूगल मैप रास्ता सही नहीं बताता. हालांकि कई बार ऐसा देखा भी गया है कि छोटे रास्ते की जगह लंबे रस्ते से भी मैप डेढ़ता है जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है..

हालांकि गूगल मैप  से जिंदगी आसान तो हुई है लेकिन कई बार ये लोगों के लिए खतरा भी बना है.. हालही में एक ताज़ा  मामला केरल से निकल कर सामने  आया... जहाँ अस्पताल जा रहे ढके गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहे थे... लेकिन अस्पताल पहुंचाने की बजाए गूगल मैप ने उन 2 लड़कों को नदी में पहुंचा दिया..और इस वजह से वो 2 लड़के नदी की तेज बहाव में फंस गए.. मीडिया रिपोर्ट्स अबिक प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर उन दो लकड़ों को सुरक्षित बाहर निकाला, और उनकी जान बचाई.. फिलहाल दोनों सही सलामत हैं और खतरे से बाहर हैं... 

बीते कुछ समय में कई तरह के ऐसे मामले सामने आये हैं जिसमे गलती गूगल मैप की थी लेकिन जान मासूमों की खतरे में पड़ी.. हालांकि ये कभी कभी नटर्वक या किसी भी तरह की दिक्कतों से हो सकता है... 

यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप गूगल मैप का इस्तेमाल कर यहीं... '

* ट्रिप कोई भी हो उसे शुरू करने से पहले रास्ता समज लें.. और सुनसान रास्तों में गाड़ी ले जाने से बचे... 
* गूगल मैप अपडेट रखें, ताकि सब कुछ लेटेस्ट रहे.. 
* रास्ते में अगर गूगल मैप काम न करे या फिर अनजान रास्ता दिखाए तो लोकल की मदद लें.. या फिर किइस ड्राइवर से पूछे.. 

#technology news #google map #kerala news

Recent News