लखनऊ : यूपी की राजनीति में इन आजम खान चर्चाओं में चल रहे हैं. आजम खान को जमानत मिलने के बाद बीएसपी में शामिल होने का कयास तेज हो गई हैं. सियासी तपिश के बीच में बीएसपी के एकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने आजम खान का स्वागत किया है. पत्रकारों से वार्ता के दौरान सवाल पूछा गया कि क्या आजम खान बीएसपी में शामिल होने वाले हैं तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो बीएसपी की राजनीतिक शक्ति बढ़ेगी. हर एक व्यक्ति का बीएसपी में स्वागत है. आजम खान को बीएसपी में ही न्याय मिल सकता है.
बलिया के रसड़ा विधानसभा से विधायक उमाशंकर सिंह ने पैतृक आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बसपा नेता के बीच में अभी तक मुलाकात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. आजम खान के बीएसपी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि आजम खान बसपा में आते हैं तो यह पार्टी के लिए बेहद ही फायदेमंद होगा. बीएसपी में हर व्यक्ति के लिए द्वार खुले हुए हैं. न्यायप्रिय सभी लोगों का बीएसपी में स्वागत है.
बीएसपी में मिलेगा न्याय
उमाशंकर सिंह ने कहा कि आजम खान अगर बीएसपी प्रमुख मायावती पर भरोसा जताते हैं तो यह उनके लिए भी उचित है. बीएसपी की चीफ हम लोगों की नेता मायावती वर्तमान में भरोसे के काबिल हैं. आजम खान को लगता है कि बीएसपी में न्याय मिलेगा तो उनका हम सभी लोग स्वागत करते हैं.
नसीमुद्दीन को मिले थे विभाग
उमाशंकर सिंह ने कहा कि मायावती के कार्यकाल में अल्पसंख्यक समाज के बड़े नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को सबसे ज्यादा 22 विभाग मिले हुए थे. इस बार भी 2027 विधानसभा चुनाव में बीएसपी की तैयारी पूरी है और बीएसपी इस बार यूपी में सरकार बनाने जा रही है.
नहीं सामने आया बयान
आजम खान के बीएसपी में शामिल होने की अटकलें ने सियासी खेमे में हलचल मचा दी है. हालांकि, अभी तक इस पर ना तो आजम खान के परिवार की कोई प्रतिक्रिया आई है. और ना ही उनसे जुड़े हुए लोगों ने भी कोई बयान दिया है. बीएसपी की ओर से भी इस मसले पर अभी तक कोई स्पष्ट बयान जारी नहीं किया गया है.