हरियाणा में ईवीएम नहीं अपने दस सालों के कुशासन की वजह से हारी कांग्रेस: मंत्री कृष्ण बेदी

Global Bharat 21 Nov 2024 10:01: PM 1 Mins
हरियाणा में ईवीएम नहीं अपने दस सालों के कुशासन की वजह से हारी कांग्रेस: मंत्री कृष्ण बेदी

हरियाणा सरकार के सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने गुरुवार को राज्य के चुनाव में मिली करारी हार पर कांग्रेस नेतृत्व पर जोरदार कटाक्ष किया.

मंत्री कृष्ण बेदी ने चरखी दादरी पार्टी कार्यालय में डीएससी समाज के लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नायब सरकार ने डीएससी समाज की चार पीढ़ियों की पुरानी मांग को पूरा करते हुए आरक्षण देकर एतिहासिक कार्य किया. ऐसे में डीएससी समाज 24 नवंबर को जींद में सीएम नायब सैनी का अभिनंदन करने जा रहा है, जो एतिहासिक होगा.

कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा में डीएएसी समाज के आरक्षण, डीएपी खाद का मुद्दा उठाया था. लेकिन, सीएम सैनी की ओर से जवाब दिए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी चुप हो गई. मीटिंग में उन्होंने भाजपा कार्यकताओं को सदस्यता अभियान में तेजी लाने के साथ समय पर इसे पूरा करने के निर्देश दिए.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी क्षेत्रवाद, परिवारवाद के कारण हाशिए पर है. राज्य में कांग्रेस पार्टी की जो हालात है, वह उनकी कारगुजारियों के कारण है. बिना कप्तान के पहली बार विधानसभा में कांग्रेस को देखा है, जो अभी तक अपना नेता प्रतिपक्ष तक नहीं चुन पाई है.

हरियाणा में कांग्रेस ईवीएम की वजह से नहीं बल्कि अपने 10 साल के राज में किए गए कर्मों की वजह से हारी है. कांग्रेस की जुलाना विधायक विनेश फोगाट से जुड़े पोस्टर को लेकर उन्होंने कहा कि वो विनेश को पता होगा कि वो कहां हैं.

जो भी जनप्रतिनिधि चुनाव जीतता है, उसे अपने क्षेत्र में रहना चाहिए. कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस में जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि कुलदीप पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उनके भाजपा में आने से पार्टी को फायदा मिला है. अटकलों का कोई जवाब नहीं है और कोई भी ऐसे आरोप लगा सकता है. झारखंड में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा बड़ी जीत हासिल करेगी.

Global Bharat Global Bharat TV Global Bharat News Global Bharat Hindi News Global Bharat TV Global Bharat TV News Global Bharat TV Hindi News

Description of the author

Recent News