जौनपुर : सिराथू से विधायक और अपना दल की नेता पल्लवी पटेल इन दिनों फायर मोड़ में नजर आ रही है. केशव मौर्य को हराने के बाद से ही यूपी की सियासत में सुर्खियों में आई पल्लवी एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विधायक पल्लवी पटेल ने एसपी के सीयूजी पर फ़ोन किया. सीयूजी पर फोन को एसपी के पीआरओ ने उठाया. विधायिका का परिचय और समस्या बताने के बाद से उधर से जवाब आया कि साहब मीटिंग में है. फिर क्या पल्लवी पटेल आग बबूला हो गई और कहा कि उनकी ड्यूटी है मेरा कॉल अटेंड करना. तल्ख बातचीत के बाद पल्लवी पटेल सरकार पर जमकर बरसी.
कौशांबी जिले के सिराथू सीट से विधायक पल्लवी पटेल रविवार को जौनपुर पहुंची थी. इस दौरान लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मातापुर गांव निवासी शशि रंजन सिंह ने आरोप लगाया कि 16 सितंबर को कुछ लोगों ने उनकी बगल की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. जब उन्होंने इसका विरोध किया और भूमि सीमांकन की मांग की तो उन पर हमला किया गया. उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर मदद मांगी, लेकिन मदद के लिए पुलिस मौके पर नहीं आई.
अगले दिन जब थाना लाइनबाजार के एसओ घटनास्थल पहुंचे तो उन्होंने कब्जे का आधार एसडीएम के आदेश को बताया. पीड़ित शशि रंजन सिंह ने यह घटना विधायक पल्लवी पटेल को बताई. सूचना के बाद पल्लवी पटेल जौनपुर पहुंचीं और उन्होंने तहसीलदार व एसओ कड़ी फटकार लगाई. पल्लवी पटेल का कहना था कि प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत के बिना किसी की जमीन पर अवैध कब्जा हो ही नहीं हो सकता.
एसओ और एसडीएम के बाद पल्लवी पटेल ने एसपी को फ़ोन लगाया. एसपी के पीआरओ ने पूरा परिचय और समस्या जानी और फिर बात कराने से इंकार करते हुए कहा कि एसपी साहब मीटिंग में है. इसपर पल्लवी गुस्सा हो गई और कहा कि उनका ड्यूटी मेरा फोन उठाना है. जाकर मेरी बात कराइए. एसपी को फ़ोन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पल्लवी पटेल ने सरकार पर हमला बोला. कहा कि बीजेपी सरकार में पुलिस और प्रशासन बेलगाम हो गई है. उनके अंदर किसी का भय नहीं है.