गर्मियों में जहां इंसान की हालत ख़राब हो रही तो वहीं इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी डैमेज हो रहे हैं... बीते दिनों आपने कई ऐसी घटना सुनी होगी जिसमे कई जगहों पर फ्रिज, मोबाइल फ़ोन्स फटे... इस समय देश भर के कई राज्यों में गर्मी अपना केहर ढा रही है. आम तौर पर आप दोपहर को या सुबह जब घर से बहार निकलते होंगे तो आपका फ़ोन जल्दी गरम हो जाता होगा.. ख़ास तौर पर आईफोन्स...
गर्मी में आईफोन कुछ ज्यादा जल्दी गर्म हो जा रहे हैं जो की अच्छी बात नहीं है.. क्योंकि इन सब से फ़ोन के ब्लास्ट होने का खतरा बना रहता है.. इसलिए गर्मी में फ़ोन्स को संभल कर रखने के लिए कई टिप्स दिए जाते हैं... आज हम आपको बतायंगे कि आईफोन को गर्मी में कैसे सुरक्षित रख सकते हैं...

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैटरी सामान्यतः 0 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में सही तरीके से फक्शन कर सकती है.. अगर इस लिमिट से ज्यादा तापमान फ़ोन में आय तो फ़ोन हैंग हो सकता है... और बैटरी पर बुरा असर पड़ सकता है.. इसलिए ध्यान रखें कि आईफोन को ज्यादा गर्म या ज्यादा ठंडे में न रखें... बल्कि नर्मल तापमान में अपने फ़ोन को संभल कर रखें...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन को सुरक्षित रखने के लिए कई सुझाव एप्पल की तरफ से पहले ही दिए गए हैं... जैसे आईफोन को सीढ़ी धुप ककी रौशनी से बचाएँ.. चार्ज करते समय कवर को हटा दें... अगर फ़ोन ज्यादा गर्म हो रहा है तो बैकग्राउंड एप को बंद कर दें.. जैसे लोकेशन, गैलरी, या कोई भी एप जो आपके फ़ोन को हैंग उस वक़्त कर रहा हो.. कुछ छोटी छोटी बातों का ध्यान रखने से आपका फ़ोन सुरक्षित रहेगा...