मध्य प्रदेश : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन कई बड़े चेहरे गायब

Global Bharat 21 Nov 2024 09:39: PM 1 Mins
मध्य प्रदेश : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन कई बड़े चेहरे गायब

मध्य प्रदेश में लगातार चुनाव हार रही कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की तैयारी तेज कर दी है. राजधानी में गुरुवार से शुरू हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन वार्ड और पंचायत स्तर पर कमेटी बनाए जाने पर जोर दिया गया.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह भी बैठक में शामिल हुए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति, प्रदेश कार्यकारिणी, स्थायी आमंत्रित एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठकें दो पारियों में संपन्न हुईं.

इनमें बूथ, मंडल, सेक्टर, ब्लॉक से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक संगठन की मजबूती पर मंथन हुआ. बैठक में तय हुआ की राज्य के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में वार्ड कांग्रेस कमेटी और ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाएगा.

इसके अलावा मोहल्ला कांग्रेस कमेटियों का भी गठन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक बूथ में 30 से 40 घरों को शामिल किए जाने पर चर्चा हुई. मोहल्ला कांग्रेस कमेटी और ग्राम पंचायत कमेटी के सदस्य बूथ कमेटी के सदस्य भी होंगे. बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों का अधिवेशन 20 फरवरी से 20 मार्च 2025 के मध्य किए जाने पर चर्चा हुई.

कांग्रेस के पदाधिकारियों का अलग-अलग स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ उनके दायित्वों का निर्धारण एवं कार्यकर्ताओं की भूमिका पर चर्चा हुई. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को भी होगी. पहले दिन कई बड़े चेहरे नजर नहीं आए. कांग्रेस की ओर से दावा किया गया है कि दूसरे दिन की बैठक में प्रमुख नेता नजर आएंगे. कई फैसले भी कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन लिए जाने की बात कही जा रही है.

Global Bharat Global Bharat TV Global Bharat News Global Bharat Hindi News Global Bharat TV Global Bharat TV News Global Bharat TV Hindi News

Description of the author

Recent News