Delhi: दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर का पद संभालेंगे मोहन सिंह बिष्ट, मोदी-शाह ने क्यों दी इतनी बड़ी जिम्मेदारी?

Global Bharat 27 Feb 2025 10:49: AM 2 Mins
Delhi: दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर का पद संभालेंगे मोहन सिंह बिष्ट, मोदी-शाह ने क्यों दी इतनी बड़ी जिम्मेदारी?

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के नए उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट होंगे. गुरुवार यानी 27 फरवरी को सदन में उन्हें उपाध्यक्ष के तौर पर चुना जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा में भाजपा (BJP) के संख्या बल को देखते हुए बिष्ट का नाम सबसे आगे रखा गया है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर पीएम मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मोहन बिष्ट को ही क्यों चुना? इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के पीछे का कारण क्या हो सकता है?

मोदी-शाह ने क्यों दी इतनी बड़ी जिम्मेदारी?

दरअसल, मोहन सिंह बिष्ट (Mohan Singh Bisht)  दिल्ली की राजनीति में एक मजबूत और अनुभवी नेता माने जाते हैं. यही नहीं चैत्र में मजबूती काफी मजबूत मानी जाती है, लेकिन इस बार वो मुस्तफाबाद विधानसभा से चुनाव जीता है. बिष्ट ने BJP के एक जमीनी नेता के तौर पर पहचान बनाई और अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सक्रिय रहे हैं. मोहन सिंह बिष्ट की छवि एक जनसेवा के तौर भी उभरी है साथ ही जनता की आवाज़ उठाने में भी बिष्ट सबसे आगे रहे हैं. आपको दिल्ली का चुनाव तो याद ही होगा.

हालांकि इस बार दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी ने अपने पैर जमाये हैं ऐसे में पीमए मोदी और ग्रह मंत्री अमित शाह चाहेंगे कि कोई मजबूत नेता ही जनकल्याण के रूप में बीजेपी की तरफ से उभर कर आए. ताकि दिल्ली के जनता की हर समस्या का हल हो सके. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और कुछ राजनीतिक जानकारों का कहना है 'चूंकि दिल्ली में बीजेपी की सरकार है और पार्टी के पास बहुमत है, इसलिए मोहन सिंह बिष्ट का डिप्टी स्पीकर बनना पक्का है. उनका ये भी कहना है कि बिष्ट के अनुभव और संगठनात्मक क्षमता के चलते मोहन सिंह बिष्ट इस पद के लिए एक दम सही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज दिल्ली विधानसभा में बीजेपी शराब नीति पर आम आदमी पार्टी (AAP) को घेरने का प्रयास कर सकती है. ऐसा बताया गया है कि शराब मामले पर कैग रिपोर्ट सदन में रख दी गई है. इसमें दो हजार करोड़ से ज्यादा के घाटे की बात कही गई है. इस मामले में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) भी इस चर्चा में भाग लेंगी. 

कौन है मोहन सिंह बिष्ट?

बता दें कि मोहन सिंह बिष्ट को दिल्ली की राजनीति का एक पक्का नेता माना जाता है. उनके अन्यभाव को देखते हुए नेता ही नहीं बल्कि जनता भी उन्हें पसंद करती है. उन्होंने 1998 में करावल नगर से विधायक के रूप में पहला चुनाव जीता और 2008 तक उस सीट पर बने रहे. हालांकि 2015 में बिष्ट को कपिल मिश्रा से हार का सामना करना पड़ा था, इस समय वो आम आदमी पार्टी से चुनाव हार गए थे. इसके बाद 2020 में बिष्ट ने करावल नगर से फिर से चुनाव जीता और कपिल मिश्रा को करारी हार दी. मोहन सिंह बिसहत को बीजेपी का एक अनुभवी और जनकल्याण नेता भी माना जाता है. 

mohan singh bisht who is delhi new deputy speaker rekha gupta latest news

Description of the author

Recent News