अमित शाह ने हेलीपैड पर रुककर किसे मिलाया फोन, मोदी-राजनाथ या जयशंकर नहीं तो वो दिग्गज कौन था?

Global Bharat 18 Apr 2024 04:17: PM 1 Mins
अमित शाह ने हेलीपैड पर रुककर किसे मिलाया फोन, मोदी-राजनाथ या जयशंकर नहीं तो वो दिग्गज कौन था?

अमित शाह की ये तस्वीर देखी क्या आपने, वो हेलीपैड पर खड़े होकर किससे बात कर रहे हैं, ये फोन पीएम मोदी, एस जयशंकर या राजनाथ सिंह का नहीं है, ना ही यूपी से सीएम योगी ने इन्हें फोन किया था, फिर इतना बड़ा आदमी कौन है,, जिसके लिए शाह ने हेलीकॉप्टर रुकवा दी, तो आपको पूरा किस्सा बताते हैं, लेकिन उससे पहले आप ये सुनिए कि अमित शाह फोन पर बात क्या कर रहे हैं.  

फोन पर बातचीत का वीडियो लिंक-   Amit Shah On Phone Call at Helipad

बातचीत सुनकर आपको अंदाजा हो गया होगा कि अमित शाह के लिए चुनाव और जनता कितना महत्वपूर्ण हैं, मौसम खराब होने की वजह से शाह यूपी के गौतमबुद्धनगर सीट पर प्रचार के लिए नहीं पहुंच पाए तो उन्होंने फोन से ही रैली को संबोधित कर दिया, फोन से रैली को पीएम मोदी ने भी संबोधित किया है, लेकिन इस तरह से हेलीपैड पर खड़े होकर शाह ने शायद पहली बार ऐसा किया है, और यही वो तस्वीर है जो बताती है कि बीजेपी कैसे हर बड़ा लक्ष्य आसानी से पा जाती है. हम आपको अमित शाह का चुनावी रुटीन भी बताते हैं कि कैसे वो सुबह से उठकर देर रात तक पार्टी के लिए प्लान बनाते हैं, जीत की रणनीति बनाते हैं और रिजल्ट से पहले कुछ दिनों तक ठीक से सोते तक नहीं.
जिस तरह से मोदी आधी रात को मीटिंग बुला लेते हैं, ठीक वैसे ही अमित शाह भी किसी भी वक्त अपनी पार्टी के नेताओं को फोन लगा देते हैं, और पार्टी कैसे जीतेगी इसका प्लान पूछ लेते हैं, इस बार चूंकि बीजेपी का टारगेट 400 पार का है,, इसलिए शाह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, और पार्ट के बड़े नेताओं से ज्यादा छोटे नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी अपडेट ले रहे हैं, ताकि जमीनी जानकारी मिल सकी और यही वो उनका तरीका है, जो सभी नेताओं से अलग बनाता है, विपक्ष को बार-बार मात दिलवाता है, क्योंकि शाह आंकड़ों में नहीं जमीनी हकीकत पर यकीन करते हैं.

Amit Shah BJP

Recent News