नेहा सिंह राठौर का क्यों कटा टिकट, सुनिए इनसाइड स्टोरी

Global Bharat 18 Apr 2024 12:18: AM 2 Mins
नेहा सिंह राठौर का क्यों कटा टिकट, सुनिए इनसाइड स्टोरी

नेहा सिंह राठौर ग्लोबल भारत टीवी के स्टूडियो में आती हैं, और कांग्रेस अगर टिकट देगी वाले सवाल पर कहती है देखूंगी
अब देखूंगी का मतलब सियासत में लगभग हां होता है, जिसका मतलब है नेहा सिंह राठौर का कांग्रेस से चुनाव लड़ने का मन था, और ख़बर थी कि दिल्ली दरबार में उन्होंने कई बार हाजिरी लगाई, पर ऐन वक्त में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से उनका पत्ता काटकर कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बना दिया गया, अब कन्हैया के किस टैलेंट पर टिकट मिला वो तो आप जानते ही हैं, लेकि नेहा का टिकट क्यों कटा इसकी दो थ्योरी सामने आई है.

पहली थ्योरी ये कहती है कि कई पार्टियां टिकट देने के लिए पैसों की डिमांड करती है, वो पैसा करोड़ों में होता है, और सब लोग नहीं दे पाते, तो जो पैसा देता है, या फिर जिसकी पकड़ ज्यादा होती है उसे टिकट मिल जाता है. राजनीति की ये बात कभी बाहर नहीं आती, किसे कितने में टिकट मिला, पर नए लोगों को टिकट मिलने पर इस तरह की बातें सामने आती है कि पार्टी फंड में इन्होंने इतने करोड़ दिए तब जाकर टिकट दिए. अब नेहा सिंह राठौर की कुल संपत्ति देखें तो करीब दो करोड़ की बताई जाती है, इस हिसाब से इलेक्शन में करोड़ों खर्च करना नेहा के लिए आसान नहीं था.

जबकि दूसरी थ्योरी ये कहती है कि कांग्रेस ने इस बात का सर्वे करवाया था कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में मनोज तिवारी को टक्कर देने के लिए नेहा सिंह राठौर काफी नहीं हैं, इसके लिए नेहा से भी बड़ा बिहारी चेहरा लाना होगा, नेहा बिहार की बेटी जरूर हैं, पर रहती यूपी में हैं, गाना भी यूपी में का बा से फेमस हुई हैं, तो बिहार वाली छवि जो कन्हैया की है, उसके आगे नेहा के गाने कमजोर पड़ गए.

पर बिहार की राजनीत को समझने वाले कई लोग ये कहते हैं कि मनोज तिवारी के आगे कन्हैया कुमार की लोकप्रियता काफी कम है, कन्हैया उन लोगों के बीच ज्यादा फेमस हैं, जो भारत को तोड़ने की बात करते हैं, कन्हैया कुमार ने खुद जेएनयू में कैसे-कैसे नारे लगाए थे और भाषण दिए थे, कितने बड़े आरोप कन्हैया पर लगे थे वो सबने देखा था. बावजूद उसके कांग्रेस ऐसे उम्मीदवार को टिकट देकर आखिर क्या जताना चाहती है, ये भी आपको समझना होगा.

इंडियन एक्सप्रेस लिखता है कि कन्हैया कुमार के इस सीट पर चुनाव लड़ने से ध्रुवीकरण बढ़ेगा और इससे बीजेपी को फ़ायदा हो सकता है. पार्टी नेताओं का कहना है कि वो कम्युनिस्ट बनाम सनातन धर्म के नैरेटिव के साथ आगे बढ़ेंगे.

कांग्रेस के एक सीनियर नेता ये तक कहते हैं कि पार्टी हाई कमांड ख़ासकर राहुल गांधी कन्हैया कुमार को भरोसे की नज़र से देखते हैं और उम्मीद करते हैं कि कन्हैया कुमार पार्टी की विचारधारा को संगठन के भीतर बाहर अच्छे से विस्तार देंगे. पर सवाल है कि कन्हैया की जो विचारधारा अब तक देश ने देखी है और जिस तरह के उनके भाषण सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं क्या उसी विचारधारा को कांग्रेस भी आगे बढ़ाना चाहती है. मनोज तिवारी तो इसी बात को लेकर मुखर नजर आ रहे हैं, जबकि इन सब बातों से दूर नेहा सिंह राठौर अब घर में बर्तन धोती नजर आ रही हैं,

मजाक में सही पर उन्होंने अपने गाने की शुरुआत बर्तन धोते हुए की है, उसे देखकर हर किसी को यही लग रहा है कि का बा वाली नेहा कहीं कांग्रेस से इस बार ये न पूछ ले कि

'कन्हैया में का बा, एक बार चुनाव हारल नेता बा, मोदी के खिलाफ मुखर बा!
दिल्ली के कार्यकर्ता बनल बेचारा बा, काहेकि चुनाव में उतरल राहुल के दुलारा बा!'

Neha Singh Rathore Congress lok sabha Election 2024

Recent News