नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में शुक्रवार शाम को आतंकियों के साथ हुई गोलीबारी में बुरी तरह घायल एक सैनिक शनिवार को अपनी चोटों के कारण शहीद हो गया. सेना और पुलिस ने इलाके के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बड़ा संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जिसमें वह सैनिक घायल हुआ था.
अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी तब शुरू हुई जब आतंकियों ने सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम पर सेोज धार जंगल इलाके में फायरिंग की. यह इलाका ऊधमपुर को डोडा जिले के भद्रवाह से जोड़ता है. घायल सैनिक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं पाया.
अधिकारियों ने कहा कि रात भर इलाके को कड़े घेराबंदी में रखा गया. शनिवार सुबह संयुक्त सर्च ऑपरेशन फिर शुरू हो गया. अधिकारियों ने बताया कि जंगल में दो से तीन आतंकी छिपे हुए माने जा रहे हैं. ऊधमपुर और डोडा दोनों तरफ से ड्रोन और स्निफर डॉग्स वाली अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है.
अब इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चल रहा है. संयुक्त फोर्स मुश्किल इलाके में सर्च कर रही है, लेकिन अभी तक आतंकियों से कोई नया संपर्क नहीं हुआ है. बताते चलें कि कल पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में असम राइफल्स के वाहन को निशाना बनाया गया था, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे.