आचार्य प्रमोद कृष्णम का विवादास्पद बयान: संभल सांसद बर्क को ठहराया रावण, योगी को बताया अर्जुन

Amanat Ansari 30 Sep 2025 06:26: PM 1 Mins
आचार्य प्रमोद कृष्णम का विवादास्पद बयान: संभल सांसद बर्क को ठहराया रावण, योगी को बताया अर्जुन

नई दिल्ली: श्री कल्कि धाम (संभल) के प्रमुख आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर तीखा प्रहार किया है. रामलीला आयोजन के दौरान उन्होंने बर्क को रावण का दर्जा देते हुए चेतावनी दी कि दंगे भड़काने वालों को बुलडोजर के अलावा तोप और गोलाबारी का भी सामना करना पड़ेगा. पूर्व कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना महाभारत के योद्धा अर्जुन से की, और लोगों से अपील की कि उन्हें कमजोर अभिमन्यु न समझें.

रामलीला मंच से बोलते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा कि सदियों से सनातन धर्म पर अत्याचार झेला जा रहा है और आज भी इसे नष्ट करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदू समाज ने राम, सनातन और देश के सम्मान में कभी कोई समझौता नहीं किया, न ही भविष्य में करेगा.

उन्होंने आगे कहा, "संभल में कई रावण घूम रहे हैं, जिनमें सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी शामिल हैं. जो लोग योगी जी को अभिमन्यु की तरह कमजोर मान रहे हैं, वे गलती कर रहे हैं. वास्तव में योगी जी अर्जुन हैं." बरेली दंगे और मौलाना तौकीर रजा की हालिया गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए प्रमोद कृष्णम ने स्पष्ट किया कि देश में कानून और संविधान सर्वोपरि हैं.

यदि कोई हिंसा फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ न केवल बुलडोजर का सहारा लिया जाएगा, बल्कि तोप-गोले भी चलाए जाएंगे. जेल से रिहा हुए प्रमुख नेता आजम खान के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि आजम का अखिलेश यादव वाली सपा से रिश्ता अब टूटने के कगार पर है. उनका पुराना जुड़ाव मुलायम सिंह यादव के साथ ही समाप्त हो चुका है.

Acharya Pramod Krishnam Controversial statement Sambhal MP Bark Ravana Yogi Arjun

Recent News