विश्व पर्यावरण दिवस पर अदाणी फाउंडेशन की अच्छी पहल, सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Global Bharat 06 Jun 2025 09:55: PM 1 Mins
विश्व पर्यावरण दिवस पर अदाणी फाउंडेशन की अच्छी पहल, सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

नई दिल्ली: 5 जून 2025 को अदाणी फाउंडेशन, गोड्डा की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पावर प्लांट के निकटवर्ती गांवों के सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस वर्ष का वैश्विक थीम "प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना" है. सबसे पहले स्कूली छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बहिष्कार को लेकर जागरुकता रैली निकाली.

उसके बाद कुल 12 स्कूल परिसरों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 200 से अधिक पौधे लगाए गए. इस कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्रों, शिक्षक-कर्मचारियों, ग्रामीणों और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भाग लिया. पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए शिक्षकों और ग्रामीण प्रतिनिधियों को प्लास्टिक के विकल्प के रूप में जूट बैग वितरित किए गए, ताकि समुदाय में प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को लेकर चेतना फैलाई जा सके.

इसमें मोतिया निवासी बीरबल सिंह, अनिल झा, बासुदेव चौधरी, डुमरिया से मुनचुन झा, ललन किशोर झा, ध्रुव नंदन झा, पंटवा से मधु देवी, हेमलता देवी, बेबी देवी, बबिता देवी, मनोहर साह, बक्सरा गांव के मणि शंकर मंडल, संतोष रामदास, श्रीकांत साह, प्रानधन साह, गंगटा से सोनालाल सोरेन, फुलचन सोरेन, फुलमनी मुर्मू, तालको मुर्मू, कनक लता सोरेन, कोड़ीबहियार के दिलीप सिंह, अवधेश यादव आदि गणमान्य लोगों ने पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया. इनके अलावा कार्यक्रम में अदाणी पावर प्लांट के अधिकारी संजीव कुमार सिंह, के. देवानेशन समेत कई अन्य आधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया.

इस कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी स्कूल के शिक्षकों और अदाणी फाउंडेशन की अर्चना सिन्हा, रोहित भारती, सुमित सागर, अभय वर्मा, प्रीति कुमारी, संजू मिश्रा, विरेन्द्र व अन्य सहयोगी की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

Gautam Adani Adani Foundation World Environment Day Adani Foundation news

Description of the author

Recent News