आगरा को मिला चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा, आगरा से जाएगी वाराणसी

Global Bharat 05 Sep 2024 04:48: PM 1 Mins
आगरा को मिला चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा, आगरा से जाएगी वाराणसी

इन दिनों उत्तर प्रदेश को कई वंदे भारत ट्रेनें मिल रही हैं, जिससे प्रदेश की तरक्की और पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है. हाल ही में आगरा को रेलवे बोर्ड से चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफ़ा मिला है. यह ट्रेन अब वाराणसी और आगरा के बीच चलेगी. रेलवे बोर्ड ने बुधवार को इसका शेड्यूल जारी किया, और जल्द ही ट्रेन के चलने की तारीख भी घोषित की जाएगी.

यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी और शुक्रवार के दिन इसका मेंटेनेंस किया जाएगा. इस वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग प्रमुख रूप से प्रयागराज, कानपुर, एटा और टुंडला से होकर गुजरेगा. यह ट्रेन आगरा कैंट से सुबह 6 बजे चलेगी और दोपहर 1 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में, यह ट्रेन वाराणसी से दोपहर 3:20 बजे चलेगी और रात 10:20 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन का कुल सफर लगभग 573 किलोमीटर का होगा, जो करीब सात घंटे में तय किया जाएगा. इस ट्रेन में 10 चेयर कार कोच और 2 एक्ज़ीक्यूटिव कोच होंगे.

चेयर कार कोच में 78 और एक्ज़ीक्यूटिव कोच में 56 सीटें होंगी. इस ट्रेन के संचालन से आगरा और वाराणसी के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत सुविधा मिलेगी और यात्रा का समय भी कम हो जाएगा. रेल सलाहकार समिति के सदस्य पंकज अग्रवाल ने कहा कि आगरा, प्रयागराज और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग काफी समय से की जा रही थी. इस ट्रेन के चलने से उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु अब और आसानी से आगरा जैसे ऐतिहासिक शहर का भी भ्रमण कर सकेंगे. आगरा से वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के पर्यटन और व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेगी.

आपको बता दें, बीते दिनों मेरठ से लखनऊ के बीच यूपी की 9वीं वंदे भारत चली थी. ऐसे में ये दसवीं वंदे भारत की सौगात यूपी को मिलने जा रही है. इनमें ये सभी वंदे भारत अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और आगरा होकर चलती हैं. उत्तर प्रदेश को मिलने वाली दसवीं वंदे भारत आगरा से काशी के बीच चलेगी.

Recent News