आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रविवार को एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की का वीडियो सामने आया है. मामला खंदौली क्षेत्र के बिजौली गांव का है, जहां कुछ दिनों पहले ही में दो पक्षों में विवाद हुआ था. सांसद सुमन अपने समर्थकों के साथ गांव में जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. पुलिस के रोके जाने से नाराज सांसद की पुलिस अधिकारियों से कहासुनी हुई और धक्का-मुक्की तक नौबत पहुंच गई.
सांसद सुमन ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने इस पूरे मामले में एकतरफा कार्रवाई की है. उनका कहना है कि पीड़ित पक्ष की बात को सुने बगैर ही पुलिस दबाव बना रही है. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सांसद की मौजूदगी से गांव में पहले से तनावपूर्ण माहौल और बिगड़ सकता था. इसलिए उन्हें आगे बढ़ने से रोका गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें सांसद व पुलिस के बीच झड़प साफ दिखाई दे रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पूरा प्रकरण कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब राजनीतिक रंग भी ले चुका है.
सांसद रामजीलाल सुमन इसके बाद अपने घर के बाहर आए और समर्थकों के साथ दिखाई दिए. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनता के मुद्दे उठाना उनका अधिकार है और प्रशासन उन्हें रोककर लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रहा है. घटना के बाद आगरा में सुरक्षा व्यवस्था व राजनीतिक तनाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. एक ओर विपक्ष इस मुद्दे को सरकार को हवा बनाने की तैयारी कर रहा है, वहीं प्रशासन इसे केवल शांति बनाए रखने की कोशिश में जुटा है.