बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आरोपी आकाशदीप गिल ने किए अहम खुलासे

Global Bharat 19 Nov 2024 01:36: PM 1 Mins
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आरोपी आकाशदीप गिल ने किए अहम खुलासे

 एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पंजाब के फाजिल्का से गिरफ्तार किये गए आरोपी आकाशदीप गिल ने अहम खुलासे किए हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में गिल ने बताया है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में वह सीधे तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था.

वह उसके दिए गए निर्देशों को गिरफ्तार आरोपी सुजीत सिंह और तीनों शूटरों शिव कुमार गौतम, धर्मराज कश्यप और गुरनेल सिंह तक पहुंचाता था. पूछताछ में गिल ने यह भी खुलासा किया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश से लेकर हत्या तक अनमोल बिश्नोई से उसकी कई बार बात हुई थी.

अनमोल के कहने पर ही वह बाबा सिद्दीकी मर्डर के अन्य आरोपी शुभम लोनकर और जीशान अख्तर के संपर्क में आया था और उनके निर्देशों को शूटरों तक पहुंचाने लगा था. गिल के मुताबिक वह बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश में शामिल था और उसने कई अहम लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराये थे.

बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक और आरोपी और मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने भी पूछताछ में कई अहम खुलासे किये है. गौतम ने पूछताछ में बताया है कि उन्हें मुंबई आने के बाद शुभम लोनकर ने टारगेट बताया था. गौतम ने बताया कि वह शुभम लोनकर को तीन सालों से जानता है. पुणे में शुभम ने उससे कहा था कि एक शख्स को मारना है, जिसका सम्बन्ध गैंगस्टर से है.

शुभम ने उससे पूछा था कि क्या वो यह काम करने के लिए राजी है. जिसके जवाब में गौतम ने उससे दो दिन का समय मांगा था. दो दिनों के बाद गौतम काम करने के लिए तैयार हो गया था और उसने धर्मराज कश्यप को भी उसमें शामिल कर लिया था. जिसके बाद सुनियोजित तरीके से बाबा सिद्दीकी मर्डर को अंजाम दिया गया. गौतम ने पूछताछ में यह भी बताया कि शुभम लोनकर ने उन्हें फंसाया है. 

Global Bharat Global Bharat TV Global Bharat News Global Bharat Hindi News Global Bharat TV Global Bharat TV News Global Bharat TV Hindi News

Description of the author

Recent News