नई दिल्ली: आजम खान से मिलने के लिए अखिलेश यादव बरेली एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. वो यहां से हेलिकॉप्टर से ही रामपुर जाएंगे. उन्हें बरेली एयरपोर्ट से बाहर जाने की इजाजत नहीं है. केवल 5 लोगों को बरेली एयरपोर्ट पहुंचने की अनुमति दी गई थी. दावा किया जा रहा है कि सांसद नीरज मौर्य, दो विधायक और बरेली के दो सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव का स्वागत करने पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि अखिलेश यादव का हेलिकॉप्टर रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी में उतरेगा.