बिते रात मुंबई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी, जिसमें मशहूर पॉलिटिशियन और समाजसेवी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दरसल एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी बांद्रा स्थित अपने ऑफिस से घर के लिए निकल रहे थे तभी रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. इस हत्या के पीछे की वजहों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन मुंबई पुलिस ने मामले की जांच तेजी कर दी है और दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ेंः बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के हरियाणा से जुड़े तार, कैथल का रहने वाला है एक आरोपी आरोपी
बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर सुनते ही फिल्मी से लेकर राजनीति जगत में भी शोक की लहर है. नेताओं की मार्मिक प्रतिक्रिया से ये साफ झलक रहा है कि वे इस घटना से बहुत गहरे सदमे में हैं. इस दुख की घड़ी में सभी नेता बाबा सिद्दीकी की फैमिली के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने कहा कि बाबा सिद्दीकी एक बड़े नेता, सामाजिक कार्यकर्ता थे... हमें उम्मीद है कि वहां की सरकार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो दोषी हैं और जिन्होंने ये सब किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमने तो खुले तौर पर कहा है कि वहां (महाराष्ट्र में) कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है. उनके द्वारा जान का खतरा जताने के बाद भी पुलिस अगर उनका रक्षण नहीं कर पाई तो यह प्रशासन की बहुत बड़ी विफलता है. मुंबई जैसे क्षेत्र में पुलिस को हमेशा सतर्क रहना चाहिए... दिन-दहाड़े यह जो घटनाएं हो रही हैं इस पर सरकार यदि चिंता नहीं जताती है तो मैं समझता हूं कि वे इन घटनाओं को नजरअंदाज कर रहे हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माजीने कहा कि अगर ये हत्या दूसरे राज्य में होती, तो बीजेपी अलग ही हालात पैदा कर देती आरोपों की बौछार कर देती. लेकिन ये घटना एनडीए गठबंधन राज्य में हुई है तो बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं को सांप सूंघ गया है. वहीं वरिष्ठ वकील और एनसीपी-एससीपी नेता माजिद मेमन ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या राजनीतिक कारणों से नहीं हुई है. वो एक सफल बिजनेसमैन थे, हो सकता है कि कोई कारोबार में रंजिश इसके पीछे की वजह रही होगी.
भाजपा नेता शाइना एनसी ने कहा कि यह बहुत दुखद है. भगवान उनके परिवार को शक्ति दे और उनकी आत्मा को शांति दे... दो दोषियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एक फरार की तलाश जारी है. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने साफ कहा है कि जो भी कानून अपने हाथ में लेगा, उसे सजा मिलेगी... विपक्ष को आज राजनीति नहीं करनी चाहिए. सरकार और प्रशासन सक्रियता से अपना काम कर रहा है.