
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा सफल अभिनेत्रियों में से एक, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सुपरहिट फ़िल्में देने वाली जानी माने अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की अपकमिंग फिल्म 'मातृ देवो भवः' का मुहूर्त मुंबई में धूम धाम से किया गया.

उत्तरप्रदेश के आंबेडकर नगर में इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने 25 तारीख से शुरू होने जा रही है.

इस फिल्म में आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म के मुहूर्त के मौके पर निर्देशक मछिंद्र चाटे ने बताया कि 'मातृ देवो भवः' एक बेहद ही खूबसूरत फिल्म होगी और यह एक पारिवार के अंदर अलग अलग विचारधारा के लोगों के आपसी सामंजस्य को लेकर खींचतान पर आधारित फिल्म होगी, जिसमें रिश्तों को निभाने और उसमें कड़वाहट की कहानी को भी दिखाया जाएगा.

'मातृ देवो भवः' फिल्म में मां की ममता को उजागर करते हुए बड़े परदे पर दिखाया जाएगा कि, किस तरह से इस घनघोर आर्थिक युग मे भी मां अपने सपनों को तिलांजलि देकर भी अपने संतान की सुख के लिए हर कष्ट उठाने को तैयार रहती है.

फिल्म में इमोशन और रोमांच के साथ मनोरंजन का भी भरपूर ख्याल रखा जाने वाला है. फिल्म की लेखिका सभा वर्मा ने कहानी को इस तरह से गढ़ा है कि उसमें प्रेम, नैतिकता, जिम्मेदारियां और भावनाएं स्वाभाविक रूप से उभर कर सामने आएंगी. क्योंकि यह फिल्म आजकल के एकतरफा रसोई के विवादों जैसी नहीं होगी. "मातृ देवो भव" मातृ प्रेम और देखभाल की एक अद्भुत कहानी होने वाली है!

आम्रपाली दुबे के फैंस अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की इस अपकमिंग फिल्म का अभी से ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं सोशल मीडिया पर इस फिल्म की अभी से ही बहुत ज्यादा हाइप बनने लगी है.