आतंकियों के लिए काल बन रहा ''ऑपरेशन धनुष'', कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 दहशतगर्दों को जवानों ने किया ढेर

Global Bharat 14 Jul 2024 09:12: PM 1 Mins
आतंकियों के लिए काल बन रहा ''ऑपरेशन धनुष'', कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 दहशतगर्दों को जवानों ने किया ढेर

रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा कर्मियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जवानों ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ विरोधी अभियान के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया. सेना की तरफ से कहा गया है कि कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में अभियान अभी भी जारी है और आतंकियों को ढूंढा जा रहा है. जानकारी मिली है कि अभियान के दौरान कई हथियार और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं.

इससे पहले भारतीय सेना ने जानकारी दी थी कि उसने कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. जानकारी दी गई कि ऑपरेशन धनुष के तहत कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एलओसी पर तीन आतंकियों को मार गिराया गया. साथ ही हथियार और अन्य सामान बरामद किए गए.

सेना की तरफ से बताया गया कि अभियान अभी भी जारी है. भारतीय सेना ने इस जानकारो को ‘X’ पर पोस्ट किया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है. ये आतंकी हमले दक्षिण कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हैं.

बता दें कि सबसे पहले 9 जून को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के लोग शपथ ले रहे थे उसी दौरान आतंकवादियों ने रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला किया था. जिसके बाद बस खाई में गिर गई गई थी और कई लोग मारे गए थे.

वहीं इसी महीने की शुरुआत में भी 8 जुलाई को कठुआ के बदनोटा इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया कर दिया था. हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे और 8 जवान घायल हुए थे. वहीं अलग-अलग जगहों पर 6 आतंकी भी मारे गए थे.

Recent News