नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक ने फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए महिला सम्मान योजना के लिए घर-घर जाकर पंजीकरण कराना शुरू कर दिया है. इसी बीच उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) HJ बड़ा आरोप लगाया है. पूर्व मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल ने कहा है कि आज BJP के पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है और उसका एकमात्र एजेंडा अरविंद केजरीवाल को गाली देना है. केजरीवाल के इस आरोप को देखते हुए बीजेपी भी कहां पीछे रहने वाली थी, उन्होंने भी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है और AAP के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है.
BJP सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की सरकार देश में सबसे अक्षम सरकार है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सभी के लिए मुफ्त पानी, आज लोग हजारों रुपये टैंकरों के लिए देते हैं. उन्होंने कहा कि वे दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे, खुद ही एक्यूआई देख लें. उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार मुक्त, मंत्री सलाखों के पीछे चले गए. वहीं यमुना में प्रदूषण को लेकर AAP सरकार पर निशाना साधते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि छठ मनाने वाले मेरे पूर्वांचली भाई-बहनों, केजरीवाल सरकार ने यमुना को इतना प्रदूषित कर दिया है कि हम अपना त्योहार भी वहां नहीं मना सकते. केजरीवाल जी आप ने कहा था कि आप डुबकी लगाएंगे, 2025 आ गया है, यही समय है डुबकी लगाइए.
साथ ही BJP ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी AAP पर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने पूछा कि आप निर्भया फंड का इस्तेमाल क्यों नहीं कर पाए? आप जो फास्ट-ट्रैक कोर्ट बनाने जा रहे थे, उनका क्या हुआ? बता दें कि दिल्ली की AAP सरकार और केंद्र के बीच कानून लागू करना एक विवादास्पद मुद्दा रहा है. दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करती है और सत्तारूढ़ AAP ने बार-बार इसके नियंत्रण की मांग की है और राष्ट्रीय राजधानी में अपराधों के लिए केंद्र की आलोचना की है.
BJP के हमले के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी पलटवार किया है. केजरीवाल ने आज कहा कि मैं उनसे पूछ रहा हूं, दिल्ली में सभी सातों सांसद BJP के हैं, AAP कानून लागू करने का ध्यान क्यों नहीं रख रहे हैं. यह दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है. वहीं AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के नागरिक हमें बेहतर जानते हैं. भारतीय झूठा पार्टी की राजनीति झूठ पर आधारित है. केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज महिला सम्मान योजना और संजीवनी चिकित्सा बीमा योजना के लिए घर-घर जाकर पंजीकरण शुरू किया.
बताते चलें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने हैं और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है. भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा है कि वे इस चुनाव में जनता के फैसले के बाद ही शीर्ष पद पर लौटेंगे. इस बीच, BJP AAP को हराने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है और आम आदमी पार्टी पर लगातार आरोप लगा रही है.