लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री आजम खान 23 महीने के बाद जेल से रिहा हो गए. जेल से रिहा होने के बाद आजम खान के बीएसपी में शामिल होने को लेकर कयास लगाया जा रहा है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी से भी डील होने के बाद बाहर आने और पार्टी से जुड़ने की खबरें लगातार सामने आ रही थी. हालांकि, भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अटकलें पर विराम लगाते हुए कहा कि जिन्होंने सत्ता में रहकर कानून को तोड़ा है और घोटाला किया है. ऐसे लोगों के सामने पार्टी कोई प्रस्ताव रखेगी या बातचीत करेगी. इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि आजम खान के सामने बीजेपी ने कोई भी प्रस्ताव नहीं रखा है. उन्होंने सरकार में रहकर कानून को तोड़ा है और मरोडा है. वहीं, घोटाला करते हुए गरीबों की जमीन पर भी कब्जा किया है. ऐसे में भाजपा किसी भी तरीके से आजम खान के सामने कोई भी प्रस्ताव रखेगी या बातचीत के लिए प्रयास करेगी. इसका कल्पना मात्र भी नहीं की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि जनता बहुत अच्छे से जानती है कि आजम खान ने क्या कुछ किया है. आज उनके कर्मों की सजा उन्हें मिल रही है. उन्होंने समाजवादी पार्टी को आगाह करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से पार्टी को किनारा कर लेना चाहिए. मगर दुर्भाग्य की बात है कि पार्टी आजम खान का पूरा साथ दे रही है. भाजपा प्रवक्ता के बयान के बाद आजम खान के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर पूरी तरीके से विराम लग गया है.