बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बरेली की हालिया हिंसा के बाद प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. सोशल मीडिया पर उकसाने वाली सामग्री फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है. मूसाझाग थाना पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया, जिन्होंने फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में अवैध हथियार 'पौनिया' को प्रदर्शित करते हुए लिखा गया था, "रसूल अल्लाह, आज जालिमों ने आपके आशिकों पर बहुत जुल्म किया... हम जिनके लिए निकले हैं."
हालांकि, पुलिस को अभी तक यह हथियार जब्त नहीं हो सका है. इस कार्रवाई से कई सवाल उठ रहे हैं. बरेली में पुलिस सक्रियता से कदम उठा रही है, लेकिन बदायूं में मूसाझाग थाने ने आरोपियों के खिलाफ केवल शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामला निपटा दिया. पोस्ट में साफ दिख रहे अवैध हथियार की तलाश में कोई गंभीर प्रयास नजर नहीं आया.
स्थानीय लोगों ने भी इन युवकों के विरुद्ध कड़ी सजा की मांग की थी, लेकिन हथियार का सुराग आज तक नहीं लगा. पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट को फेसबुक से हटवा लिया है. थाना प्रभारी मान बहादुर सिंह ने स्पष्ट किया कि यह पोस्ट सामाजिक तनाव पैदा कर सकती थी, इसलिए दोनों को तुरंत पकड़ लिया गया और चालान तैयार कर दिया. हथियार के बारे में पूछताछ जारी है, आगे उचित कदम उठाए जाएंगे.