बागपत में गांववालों ने युवक-युवती को आपत्तिजनक हालत में देखा, जमकर की पिटाई, वीडियो किया वायरल

Amanat Ansari 16 Aug 2025 04:56: PM 1 Mins
बागपत में गांववालों ने युवक-युवती को आपत्तिजनक हालत में देखा, जमकर की पिटाई, वीडियो किया वायरल

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक कमरे युवक और युवती को पीट रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि प्रेमिका से मिलने आए युवक और युवती की परिनजों ने पिटाई कर दी. इस दौरान सिर्फ परिजन ही, नहीं बल्कि मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने भी युवक-युवती के साथ बेरहमी से मारपीट की. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है.

पूरी घटना सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बिलोचपुरा की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्टों से जानकारी मिली है कि युवक, युवती से मिलने उसके घर आया था. इसकी भनक युवती के परिजनों को पहले से थी. तभी घात लगाए लोगों ने उसे आपत्तिजनक हालत में युवती के साथ देख लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी.

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव हारे, राहुल को काला झंडा दिखाया, आजम को धमकी, अब 'उदयपुर फाइल्स' बनाने वाले ने हिंदुओं पर की अभद्र टिप्पणी

वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि युवक को बेरहमी लाठी-डंडों से पीटा जा रहा है. इतना ही नहीं लोगों ने युवती की भी पिटाई की. युवक को तो लहूलुहान कर दिया गया. इस दौरान युवक माफी की गुहार लगाता है, लेकिन लोग माफ करने पर राजी नहीं होते हैं.

यह भी पढ़ें: Bollywood के इन हिंदू एक्टर्स ने की मुस्लिम से शादी, नहीं बदला धर्म, अब कैसी है लाइफ?

वहीं युवती रोते हुए प्रेमी को छोड़ देने की गुहार लगाती है, लेकिन भीड़ उसकी बातों को अनसुना कर देती है और उसके साथ भी मारपीट करती है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने कहा कि इसमें शामिल लोगों पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: ''भारत विभाजन'' के लिए जिन्ना, माउंटबेटन, गांधी, पटेल और नेहरू में से कौन जिम्मेदार? NCERT मॉड्यूल पर छिड़ा विवाद

baghpat news baghpat video viral baghpat yuvak yuvati video baghpat crime

Recent News